सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Farah Khan Reveal Why Tabu Become The Part Of Main Hoon Na Film For Some Seconds

Farah Khan: फराह खान ने किया खुलासा, आखिर क्यों तब्बू बनी कुछ सेकंड के लिए मैं हूं ना का हिस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति वर्मा Updated Thu, 02 Mar 2023 10:32 PM IST
विज्ञापन
सार

फराह खान ने बताया आखिर क्यों तब्बू मैं हूं ना फिल्म का हिस्सा बनी थी। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस फिल्म के सेट पर उनसे मिलने पहुंची थीं, जिसके चलते वह उस शॉट का हिस्सा बन गई थीं। 

Farah Khan Reveal Why Tabu Become The Part Of Main Hoon Na Film For Some Seconds
main hoon na - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म मैं हूं ना साल 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ सुष्मिता सेन,अमृता राव, जायद खन्ना और सुनील शेट्टी नजर आए थे। इन कलाकारों के अलावा इस फिल्म में तब्बू भी नजर आईं थी, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। दरअसल फराह खान की इस फिल्म में तब्बू ने एक टीचर का किरदार निभाया था, जो फिल्म के दौरान शाहरुख खान को डांस करते हुए देखती हैं। कैमियो एक सेकंड से भी छोटा था, लेकिन इसके पीछे एक खास कहानी है। 

Trending Videos


आखिर क्यों तब्बू ने किया 2 सेकंड का कैमियो
हाल ही में डाइट सब्या ने एक ट्वीट किया था, जिसपर फराह खान का भी रिएक्शन आया था। ट्वीट में फिल्म से तब्बू और शाहरुख खान की एक तस्वीर को साझा की है और उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अभी भी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तब्बू ऐसा करने के लिए राजी क्यों हुई थीं। मैं हूं ना में 2 सेकंड का कैमियो। फराह ने डाइट सब्या को जवाब देते हुए कहा कि- अरे वह किसी और शूट के लिए दार्जिलिंग में थी और मेरे सेट पर मुझसे मिलने आई थीं, और मैंने सचमुच उसे इस शॉट में डाल दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन




मैं हू ना को लेकर फराह ने कही ये बात
फिल्म मैं हूं ना साल 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख राम की भूमिका में नजर आए थे। वहीं, सुनील शेट्टी ने विलेन की भूमिका अदा की थी, इसमें कई बड़े कलाकार नजर आए थे। मैं हूं ना बतौर निर्देशक फराह खान की पहली फिल्म थी। वहीं, बीते साल फराह खान ने मैं हूं ना को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बात की थी। उन्होंने बताया कि  मैंने अपनी पहली फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी। उन्होंने कहा कि भले ही शाहरुख खान उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और मेरी उन तक पहुंच थी, उसके बाद भी उन्होंने मुझे सब कुछ नहीं दिया चांदी के थाल में। 

स्टाइलिश अंदाज में अवनीत कौर पहुंचीं म्यूजियम

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed