अक्षय बोले- '60 साल का नहीं लगता', फराह ने कहा- '100 साल राज करो', SRK के 60वें जन्मदिन पर सेलेब्स ने किया विश
Shah Rukh Khan 60th Birthday: अभिनेता शाहरुख खान आज 02 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। किंग खान के फैंस में गजब का उत्साह है। सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। इसी के साथ तमाम सितारों ने भी शाहरुख को शुभकामनाएं दी हैं। उन्हें दुआएं दी हैं।
विस्तार
शाहरुख खान का जन्मदिन उनके प्रशंसकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता। कई दिन पहले से इसका जश्न शुरू हो जाता है। मायानगरी में अभिनेता के चाहने वालों का जुटान शुरू हो जाता है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं उड़ेल देते हैं। सिर्फ प्रशंसक ही नहीं, बादशाह के 60वें जन्मदिन पर इंडस्ट्री के तमाम सितारे, बिजनेस, खेल व राजनीति जगत के दिग्गज भी बधाई दे रहे हैं। जानिए किसने किस अंदाज में बादशाह को मुबारकबाद दी है।
'किंग' के निर्देशक का खास पोस्ट
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने लिखा है, 'भारत के किंग को जन्मदिन मुबारक'
विज्ञापनविज्ञापन
अनुपम खेर ने साझा किया वीडियो
शाहरुख खान के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने वीडियो शेयर किया है। उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए अभिनेता की सेहत और खुशहाली की कामना की।
काजोल ने दी किंग खान को सलाह
शाहरुख खान के जन्मदिन पर काजोल ने लिखा है, '60वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.. आज के लिए सलाह है कि मोमबत्तियां मत गिनना। फिर से 29 साल के होने की शुभकामनाएं। आपके और आपके परिवार के लिए सभी अच्छी चीजों की कामना करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो'।
अक्षय बोले- 'तू 60 का लगता नहीं'
अक्षय कुमार ने एक्स पर शाहरुख खान के जन्मदिन पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'शाहरुख, तुम्हारे इस खास दिन पर बहुत-बहुत बधाई। 60 का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से। शकल से 40 और अकल से 120। हैप्पी बर्थडे दोस्त। खुश रहो'।
Many, many congratulations on your special day, Shahrukh. 60 ka lagta nahi hai vaise tu kahin se. Shakal se 40, akal se 120 ;)
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 2, 2025
Happy Birthday dost. Stay blessed @iamsrk ✨💙 pic.twitter.com/XGAJWwjV92
फराह बोलीं- 'अगले 100 साल तक राज करो'
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने शाहरुख खान के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें दुआ दी है, 'अगले 100 साल तक राज करो'।
करण जौहर ने याद की पहली मुलाकात
निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने शाहरुख से पहली मुलाकात को याद किया है। करण जौहर ने लिखा है, 'भाई मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। अच्छे और बुरे समय में साथ रहने और यश, रूही, मां और मेरे लिए परिवार बनने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक हो। यह दशक भी हर दशक की तरह आपका ही होगा'।
शिल्पा बोलीं- 'दिलों के सच्चे किंग'
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने किंग खान के जन्मदिन पर खास पोस्ट शेयर किया है।
धर्मा प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया हैंडल से खास पोस्ट शेयर किया गया है।
Haso, jiyo, muskurao, it’s @iamsrk’s day.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) November 2, 2025
The man who redefined romance, made our lives better with his films and continues to rule the world with his smile... like a TRUE KING that he is! #HappyBirthdaySRK 👑 pic.twitter.com/nhrWqUxhgc
यशराज फिल्म्स ने किया विश
यशराज फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शाहरुख को शुभकामनाएं दी गई हैं।
गुलशन ग्रोवर ने किया विश
अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'शाहरुख खान मेरे भाई आपको बेटे संजय और मेरी तरफ से जन्मदिन की बधाई। हम आपको बहुत प्यार करते हैं। आप खास हैं। आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे।'
अभिनेता आदित्य पंचोली ने दी बधाई
अभिनेता आदित्य पंचोली ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर उनके साथ तस्वीरें शेयर की हैं। आदित्य पंचोली ने पोस्ट में लिखा है 'मैं कामना करता हूं कि आपका जन्मदिन खुशियों और प्यार से भरा रहे। आपकी दयालुता और खुशियां बांटने की क्षमता हमें प्रेरित करती है।'
शशि थरूर ने दिलचस्प अंदाज में दी बधाई
शशि थरूर ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर कर शाहरुख खान के लिए लंबा नोट लिखा है। उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड के अल्टीमेट किंग, शाहरुख खान को 60वें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मुझे मानना पड़ेगा, मुझे यह 60" नंबर बहुत अजीब लग रहा है। इंडिपेंडेंट फैक्ट-चेकर्स और फोरेंसिक डिटेक्टिव्स की एक टीम ने इस 60 के दावे की जांच की और नतीजा निकाला: 'किसी भी साफ दिखने वाले विजुअल सबूत की पूरी तरह कमी में यह दावा कि शाहरुख खान 60 साल के हो रहे हैं, असल में कन्फर्म नहीं किया जा सकता'। मुझे शक है कि ऑफिशियल कहानी एक कवर-अप है और SRK असल में 'द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन' के एक रियल-लाइफ, दशकों लंबे, ग्लोबल-स्केल बॉलीवुड एडैप्टेशन में काम कर रहे हैं। वह उल्टी उम्र में जा रहे हैं।
सबूत देखिए:
1. आज उनके एनर्जी लेवल 20 साल पहले से ज्यादा लगते हैं।
2. उनका हेयरस्टाइल धीरे-धीरे और ज्यादा जवान होता जा रहा है।
3. ऐसी कोई झुर्री नहीं है, जिसे एक अच्छी लाइटिंग क्रू छिपा न सके।
मैं भविष्यवाणी करता हूं कि जब तक वह अपना 70वां जन्मदिन मनाएंगे, तब तक वह टीनएज रोल के लिए ऑडिशन दे रहे होंगे। शुक्र है, मुझे नहीं लगता कि जब वह चाइल्ड स्टार बनेंगे तब मैं आस-पास रहूंगा। शाहरुख! कृपया फिजिक्स और बायोलॉजी को चुनौती देते रहें और आने वाले कई वर्षों तक हम सबको कन्फ्यूज करते रहें'।
Happy 60th Birthday to the ultimate King of Bollywood, Shah Rukh Khan @iamsrk !
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 2, 2025
I have to admit, I'm finding this "60" number deeply suspicious. A crack team of independent fact-checkers and forensic detectives investigated this "60" claim & concluded: "In the complete and… pic.twitter.com/wnidSFbTDX
गौतम गंभीर ने शेयर किया पोस्ट
शाहरुख के जन्मदिन के अवसर पर गौतम गंभीर ने भी मुबारकबाद दी है।
Birthday greetings to the brightest star shining in our lives! His success is second only to his humility & grace! Lots of love @iamsrk pic.twitter.com/n7qps9Plo5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 2, 2025
इन सितारों ने भी दी बधाई
इसके अलावा विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख ने भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर शाहरुख को विश किया है।
Many people have power but very few use it to empower. And that’s why he is King Khan- the man who has a heart of gold so big, it can contain the entire world.
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) November 2, 2025
I’m one of the lucky ones to be able to call Shah bhai a friend, and for me, he will always be someone who inspires me… pic.twitter.com/PUAxTzjoCk
To the man whose inspiration has shaped me in ways words can scarcely capture. Dearest @iamsrk .. Shah Bhai I wish you best of health, happiness and life filled with love and blockbusters - you have a special place in our hearts- keep beating, keep inspiring !!! I love you!!!!… pic.twitter.com/Oxrqgd10N3
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 2, 2025
महेश बाबू ने दी बधाई
शाहरुख खान को 60वें जन्मदिन पर महेश बाबू ने भी शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा कृति सेनन ने भी पोस्ट शेयर किया है। 'किंग' का टाइटल रिवील वीडियो शेयर कर अनन्या ने भी शाहरुख खान को बर्थडे विश किया है।
