सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Fastest 400 Cr Collection Movies List Pushpa 2 chhaava kgf 2 pathaan jawan animal baahubali 2 stree 2 gadar 2

Films In 400cr Club: ये हैं सबसे तेज 400 करोड़ कमाने वाली फिल्में, 'केजीएफ 2' को पछाड़ इस क्लब में पहुंची 'छावा'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Fri, 28 Feb 2025 09:52 PM IST
सार

Films In 400cr Club: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' आज 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। ऐसे में जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने 400 करोड़ कमाने में सबसे कम समय लिया। 

विज्ञापन
Fastest 400 Cr Collection Movies List Pushpa 2 chhaava kgf 2 pathaan jawan animal baahubali 2 stree 2 gadar 2
400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुईं ये फिल्में - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ कदम जमाए हुए हैं। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और सिनेमाघरों में इसका 15वां दिन था। वहीं, आज 'छावा' ने बड़ी छलांग मारते हुए 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है। ऐसे में जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जो सबसे पहले 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुईं।

Trending Videos

पुष्पा 2: द रूल
सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बना गई। 'पुष्पा 2' सबसे कम दिनों में 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी। फिल्म ने अपने आठवें दिन 425.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस क्लब में एंट्री की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

जवान-एनिमल
एटली द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जवान' ने 11वें दिन 430.44 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की थी। वहीं, संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की 'एनिमल' भी 11वें दिन ही 401.49 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 400 करोड़ी फिल्म बन गई थी।

पठान-स्त्री 2-गदर 2
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 12वें दिन 414.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई थी। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर अभिनीत 'स्त्री 2' भी ने भी 12वें दिन ही 402.8 करोड़ रुपये कमा लिए थे। वहीं, अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने 12वें दिन 400.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

छावा-बाहुबली
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' आज अपने 15वें दिन 408.63 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 400 करोड़ी फिल्म बन चुकी है। वहीं, इससे पहले प्रभास की 'बाहुबली 2' ने भी 15 दिन में इस आंकड़े को हासिल कर लिया था। 15वें दिन बाहुबली 400.3 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस क्लब में शामिल हो गई थी।

केजीएफ 2
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' भी 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल है। हालांकि, इस फिल्म को 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सबसे ज्यादा दिन लगे थे। इसने 23 दिन में 401.8 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस क्लब में एंट्री मारी थी। ऐसे में 'छावा' ने यश की 'केजीएफ 2' को पछाड़ दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed