सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Film Tumko Meri Kasam Trailer Event Anupam Kher Ask Mahesh Bhatt To Leave The Stage

Anupam Kher: क्या अनुपम ने महेश भट्ट को स्टेज से जाने के लिए कहा? नई फिल्म के ट्रेलर इवेंट पर ऐसा क्यों हुआ?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 04 Mar 2025 05:29 PM IST
सार

विक्रम भट्ट बॉलीवुड में हॉरर जॉनर की फिल्में बनाने के लिए फेमस हैं। जल्द ही उनकी एक थ्रिलर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ। इस इवेंट के स्टेज पर अनुपम खेर के अलावा महेश भट्ट भी नजर आए। लेकिन अनुपम ने महेश भट्ट को कुछ ऐसा कहा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विज्ञापन
Film Tumko Meri Kasam Trailer Event Anupam Kher Ask Mahesh Bhatt To Leave The Stage
अनुपम खेर - फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ। इस इवेंट पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। अनुपम खेर फिल्म में लीड रोल में हैं। इस इवेंट पर महेश भट्ट भी पहुंचे, वह भी फिल्म से बतौर प्रेजेंटर जुड़े हुए हैं। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अनुपम खेर, महेश भट्ट को स्टेज से जाने के लिए कह रहे हैं? ऐसा क्यों हुआ, जानिए?  

Trending Videos

Film Tumko Meri Kasam Trailer Event Anupam Kher Ask Mahesh Bhatt To Leave The Stage
महेश भट्ट - फोटो : इंस्टाग्राम@maheshfilm

अनुपम ने महेश को कहा आपको जाना चाहिए 
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें अनुपम खेर के साथ स्टेज पर महेश भट्ट और फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ से जुड़े लोग खड़े हैं। ऐसे में अचानक अनुपम खेर, महेश भट्ट को कहते हैं, ‘आपको अब जाना चाहिए।’ यह सुनते हैं महेश भट्ट तुरंत स्टेज से उतर जाते हैं। जब मीडिया उसने पूछती है कि आप कहां जा रहे हैं? तो महेश भट्ट का जवाब था, ‘मुझे जाने को बोला है।’ विक्रम भट्ट की इस फिल्म को इंदिरा एंटरटेनमेंट एलएलपी ने प्रोड्यूस किया है। महेश भट्ट भी इंदिरा एंटरटेमेंट के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं। यही कारण था कि वह फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर स्टेज पर खड़े थे।

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए रिएक्शन 
अनुपम खेर और महेश भट्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में कई लोग कह रहे हैं कि महेश भट्ट के साथ अनुपम को ऐसा नहीं करना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि महेश भट्ट बीमार लग रहे हैं और अनुपम उन्हें याद दिला रहे हैं कि अब उन्हें घर या कहीं और जाना चाहिए।

क्या है ‘तुमको मेरी कसम’ की स्टोरी 
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ की कहानी और किरदारों की बात करें तो इसमें अनुपम खेर के रोल के ईद-गिर्द ही कहानी को बुना गया है। यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से इंस्पायर बताई जा रही है। इस फिल्म में आईवीएफ और कोर्ट रूम ड्रामा जैसे सब्जेक्ट को दिखाया गया है। अनुपम खेर के अलावा फिल्म में अदा शर्मा, ईशा देओल भी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed