Anupam Kher: क्या अनुपम ने महेश भट्ट को स्टेज से जाने के लिए कहा? नई फिल्म के ट्रेलर इवेंट पर ऐसा क्यों हुआ?
विक्रम भट्ट बॉलीवुड में हॉरर जॉनर की फिल्में बनाने के लिए फेमस हैं। जल्द ही उनकी एक थ्रिलर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ। इस इवेंट के स्टेज पर अनुपम खेर के अलावा महेश भट्ट भी नजर आए। लेकिन अनुपम ने महेश भट्ट को कुछ ऐसा कहा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विस्तार
विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ। इस इवेंट पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। अनुपम खेर फिल्म में लीड रोल में हैं। इस इवेंट पर महेश भट्ट भी पहुंचे, वह भी फिल्म से बतौर प्रेजेंटर जुड़े हुए हैं। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अनुपम खेर, महेश भट्ट को स्टेज से जाने के लिए कह रहे हैं? ऐसा क्यों हुआ, जानिए?
अनुपम ने महेश को कहा आपको जाना चाहिए
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें अनुपम खेर के साथ स्टेज पर महेश भट्ट और फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ से जुड़े लोग खड़े हैं। ऐसे में अचानक अनुपम खेर, महेश भट्ट को कहते हैं, ‘आपको अब जाना चाहिए।’ यह सुनते हैं महेश भट्ट तुरंत स्टेज से उतर जाते हैं। जब मीडिया उसने पूछती है कि आप कहां जा रहे हैं? तो महेश भट्ट का जवाब था, ‘मुझे जाने को बोला है।’ विक्रम भट्ट की इस फिल्म को इंदिरा एंटरटेनमेंट एलएलपी ने प्रोड्यूस किया है। महेश भट्ट भी इंदिरा एंटरटेमेंट के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं। यही कारण था कि वह फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर स्टेज पर खड़े थे।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए रिएक्शन
अनुपम खेर और महेश भट्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में कई लोग कह रहे हैं कि महेश भट्ट के साथ अनुपम को ऐसा नहीं करना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि महेश भट्ट बीमार लग रहे हैं और अनुपम उन्हें याद दिला रहे हैं कि अब उन्हें घर या कहीं और जाना चाहिए।
क्या है ‘तुमको मेरी कसम’ की स्टोरी
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ की कहानी और किरदारों की बात करें तो इसमें अनुपम खेर के रोल के ईद-गिर्द ही कहानी को बुना गया है। यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से इंस्पायर बताई जा रही है। इस फिल्म में आईवीएफ और कोर्ट रूम ड्रामा जैसे सब्जेक्ट को दिखाया गया है। अनुपम खेर के अलावा फिल्म में अदा शर्मा, ईशा देओल भी हैं।