Anurag Kashyap: 'उनसे निपटना काफी मुश्किल है', अनुराग कश्यप ने कंगना संग काम करने के अपने अनुभव का किया खुलासा
अब हाल ही में, अनुराग ने बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रणौत पर कमेंट करते हुए बताया है कि उनके साथ काम मुश्किल नहीं है , लेकिन उनसे निपटना काफी मुश्किल है।
विस्तार
अनुराग कश्यप ने वर्ष 2003 में फिल्म 'पांच' से बतौर निर्देशक करियर यात्रा शुरू की। तब से अब तक उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। दोबारा, गैंग्स ऑफ वासेपुर, मनमर्जियां और कैनेडी समेत उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं। बीते दिनों वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'हड्डी' में नजर आए। अनुराग कश्यप को लीक से हटकर विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में, अनुराग ने बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रणौत पर कमेंट करते हुए बताया है कि उनके साथ काम मुश्किल नहीं है , लेकिन उनसे निपटना काफी मुश्किल है।
कंगना रणौत पर अनुराग कश्यप ने की टिप्पणी
हाल ही में, एक इंटरव्यू में अनुराग ने कंगना के साथ काम करने के अपने अनुभव का खुलासा करते हुए कहा, ‘वह बेहतरीन अदाकारा हैं। जब काम की बात आती है तो वह बहुत ईमानदार होती है, उनके साथ कई अन्य समस्याएं भी होती हैं। हालांकि, जब उनकी प्रतिभा की बात आती है तो कोई भी उनसे यह नहीं छीन सकता।’ अनुराग ने यह भी बताया कि काम के अलावा कई अन्य विषयों पर कंगना से निपटना काफी मुश्किल है।
Zeenat Aman: जीनत अमान ने युवाओं को दी रिश्ता निभाने की सलाह, शारीरिक संबंध बनाने पर कही यह बात
अनुराग ने कंगना के साथ काम करने के अपने अनुभव का किया खुलासा
अनुराग ने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि एक अभिनेत्री के रूप में शायद उनसे बेहतरीन कोई नहीं है क्योंकि वह अपने काम को लेकर काफी ज्यादा ईमानदार हैं। एक आलोचक के रूप में भी कंगना सबकी बोलती बंद कर देती हैं। कंगना तर्क के साथ लोगों की आलोचना करती हैं। हालांकि, उनके अंदर एक कमी है और वह यह है कि उनसे कई मामलों में निपटना काफी मुश्किल है।’
Waheeda Rehman: वहीदा रहमान ने इस शख्स को दिया 'गाइड' फिल्म करने का श्रेय, बोलीं- निर्देशक नहीं करते थे पसंद
इस फिल्म में आएंगी नजर
आपको बता दें कि अनुराग और कंगना ने साल 2013 में आई फिल्म ‘क्वीन’ में एक साथ काम किया था। फिल्म का निर्देशन फैंटम फिल्म्स ने किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आने वाली हैं। इस मूवी में राघव लॉरेंस भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म पी वासु के जरिए निर्देशित वर्ष 2005 की तमिल कॉमेडी हॉरर 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है।