{"_id":"6944f3b78c8c24af7200afed","slug":"happy-patel-trailer-release-aamir-khan-produce-this-vir-das-directorial-and-starrer-action-comedy-movie-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Happy Patel Trailer: आमिर खान प्रोडक्शन की ‘हैप्पी पटेल’ का ट्रेलर जारी, वीर दास का दिखा अलग अंदाज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Happy Patel Trailer: आमिर खान प्रोडक्शन की ‘हैप्पी पटेल’ का ट्रेलर जारी, वीर दास का दिखा अलग अंदाज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आराध्य त्रिपाठी
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:12 PM IST
सार
Happy Patel Trailer Release: स्टैंड अप कॉमेडी के बाद अब वीर दास फिल्मों के निर्देशन में उतरे हैं। उनके द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित ‘हैप्पी पटेल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यहां जानिए ट्रेलर में क्या है…
विज्ञापन
हैप्पी पटेल ट्रेलर
- फोटो : इंस्टाग्राम-@aamirkhanproductions
विज्ञापन
विस्तार
आमिर खान की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब आमिर खान एक नई फिल्म लेकर आए हैं। हालांकि, इस बार वो बतौर हीरो नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर फिल्म लेकर आए हैं ‘हैप्पी पटेल’। अनोखी मार्केटिंग और प्रमोशन के बाद अब ‘हैप्पी पटेल’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। यहां देखिए कैसा है ट्रेलर…
Trending Videos
मजेदार है ट्रेलर
फिल्म का पूरा नाम ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ है। 2 मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर में जबरदस्त ह्यूमर और कई मजेदार, हटके पल देखने को मिलते हैं। जिससे पता चलता है कि ये फिल्म एक दम हटके और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाली है। निर्देशक और अभिनेता दोनों की भूमिका में वीर दास अपनी अलग और फ्रेश कॉमेडी स्टाइल लेकर आए हैं, जो ट्रेलर से काफी हटके नजर आती है। यह ट्रेलर फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ा रहा है। फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अलग अंदाज में दिखे वीर दास और आमिर खान
ट्रेलर में वीर दास एक बिल्कुल नए अंदाज में नजर आते हैं। वह यहां एक परफेक्ट लेकिन थोड़े इम्परफेक्ट जासूस बने हैं, जो एक मिशन पर निकले हैं। कहानी आगे बढ़ते ही वह मुसीबतों में फंस जाते हैं और फिर शुरू होता है पूरा हंगामा, जो फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म में मोना सिंह भी बिल्कुल अलग अंदाज में दिखी हैं। इसके अलावा मिथिला पालकर अपनी अलग सी मासूमियत और चार्म जोड़ती हैं। फिल्म में आमिर खान भी नजर आएंगे। हालांकि, यहां भी उनका अलग अंदाज और अनोखा लुक देखने को मिलेगा। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ता है।
फिल्म का पूरा नाम ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ है। 2 मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर में जबरदस्त ह्यूमर और कई मजेदार, हटके पल देखने को मिलते हैं। जिससे पता चलता है कि ये फिल्म एक दम हटके और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाली है। निर्देशक और अभिनेता दोनों की भूमिका में वीर दास अपनी अलग और फ्रेश कॉमेडी स्टाइल लेकर आए हैं, जो ट्रेलर से काफी हटके नजर आती है। यह ट्रेलर फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ा रहा है। फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अलग अंदाज में दिखे वीर दास और आमिर खान
ट्रेलर में वीर दास एक बिल्कुल नए अंदाज में नजर आते हैं। वह यहां एक परफेक्ट लेकिन थोड़े इम्परफेक्ट जासूस बने हैं, जो एक मिशन पर निकले हैं। कहानी आगे बढ़ते ही वह मुसीबतों में फंस जाते हैं और फिर शुरू होता है पूरा हंगामा, जो फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म में मोना सिंह भी बिल्कुल अलग अंदाज में दिखी हैं। इसके अलावा मिथिला पालकर अपनी अलग सी मासूमियत और चार्म जोड़ती हैं। फिल्म में आमिर खान भी नजर आएंगे। हालांकि, यहां भी उनका अलग अंदाज और अनोखा लुक देखने को मिलेगा। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ता है।