{"_id":"624ea10c8ac1b4067376bad4","slug":"honey-singh-filed-complaint-angaint-4-5-men-after-he-was-allegedly-manhandled-during-his-performance-at-a-club","type":"story","status":"publish","title_hn":"Honey Singh: हनी सिंह के साथ दिल्ली के क्लब में लोगों ने की मारपीट, शिकायत दर्ज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Honey Singh: हनी सिंह के साथ दिल्ली के क्लब में लोगों ने की मारपीट, शिकायत दर्ज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Thu, 07 Apr 2022 02:09 PM IST
सार
जानकारी के मुताबिक जब मामला गंभीर हो गया तो हनी सिंह को शो बीच में ही बंद करना पड़ा और सभी आर्टिस्ट स्टेज छोड़कर चले गए।
विज्ञापन
हनी सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हनी सिंह ने चार-पांच अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर हाथापाई करने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हनी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि दिल्ली के एक क्लब में 27-मार्च को जब वे अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उनके साथ हाथापाई की। इनमें से कुछ के पास हथियार भी थे।
Trending Videos
बीच में ही बंद करना पड़ा शो
जानकारी के मुताबिक जब मामला गंभीर हो गया तो हनी सिंह को शो बीच में ही बंद करना पड़ा और सभी आर्टिस्ट स्टेज छोड़कर चले गए। यह शो साउथ एक्स पार्ट-2 के स्कॉल क्लब में चल रहा था। खबरों की मानें तो आरोपी स्टेज चढ़कर बीयर की बोतलें दिखाने लगे। जब इन्हें रोकने की कोशिश की गई तो इन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी और आर्टिस्ट्स को जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेज शो से होती है कमाई
आपको बता दें, हनी सिंह आए दिन ही अपने स्टेज शो की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने दिल्ली में हुए शो की वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की थी। हनी सिंह की ज्यादातर कमाई स्टेज शोज के जरिए ही होती है और उनके शो में इस तरह के हादसे भी होते रहते हैं।
हनी सिंह 2015 में एकदम से गायब हो गए थे, जिसके बाद सामने आया था कि वह नशे की लत और बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे। हनी सिंह को 'चार बोतल वोडका', 'अंग्रेजी बीट', 'ब्लू आइज' और 'मनाली ट्रांस' जैसे सुपरहिट गानों के लिए जाना जाता है।
View this post on Instagram