Rakesh Roshan: 'कृष' मास्क बनाने में लगे छह माह, शूट के वक्त 24 घंटे तैनात रहती थी AC बस, राकेश रोशन का खुलासा
Hrithik Roshan Krrish Mask: फिल्म 'कृष' में अभिनेता ऋतिक रोशन ने जो मास्क पहना हुआ है, उसका डिजाइन तैयार करने में करीब छह महीने लगे थे। यह मोम से बना मास्क है। इस बारे में हाल ही में निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने खुलासा किया है।
विस्तार
फिल्म 'कृष' में ऋतिक रोशन जो मास्क पहने नजर आए हैं, उसे बनाने की प्रक्रिया काफी मुश्किल रही। उससे भी ज्यादा उसका रख-रखाव मुश्किल रहा। इसे लेकर हाल ही में ऋतिक रोशन के पिता और निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस मास्क की डिजाइनिंग में करीब छह महीने लग गए। इसके अलावा मोम का होने के चलते यह पिघले न, इसलिए शूटिंग के दौरान हर वक्त एसी बस तैनात रहती थी।
24 घंटे रखनी पड़ती थी एसी बस
हाल ही में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान खंडाला स्थित राकेश रोशन के घर पहुंचीं। इस दौरान फराह के व्लॉग में राकेश रोशन ने कृष के कॉस्ट्यूम-मास्क डिजाइनिंग और इन्हें फिल्माने के समय आई चुनौतियों पर चर्चा की। राकेश रोशन ने खुलासा किया कि कृष मास्क क्योंकि मोम का बना था, इसलिए कुछ घंटों के बाद पिघलने लग जाता था, इसलिए उन्हें शूटिंग के दौरान चौबीसों घंटे एक एसी बस तैनात रखनी पड़ती थी।
बहुत भारी था 'कृष' का कॉस्ट्यूम
फराह ने राकेश से पूछा कि उन्हें मास्क डिजाइन करने में कितना समय लगा? इस पर राकेश रोशन ने जवाब दिया, 'इसमें लगभग छह महीने लगे, क्योंकि हम यह डिजाइन कर रहे थे कि ऋतिक पर कौन सा कॉस्ट्यूम बेहतर लगेगा और ये सभी छह महीने में पूरा हो पाया'। उन्होंने यह भी बताया कि क्रश ब्लैक आउटफिट बहुत ही हैवी था।
साल 2006 में आई थी 'कृष
राकेश रोशन ने मास्क के बारे में और डिटेल शेयर करते हुए कहा, 'मास्क मोम से बना था। ऋतिक तीन से चार घंटे तक मास्क पहनते थे। मोम पिघल जाता था। उन्हें इसे उतारकर नया मास्क लगाना पड़ता था। इसलिए, इसके लिए मैंने एक एसी बस रखी थी, जिसमें 24 घंटे एसी चलता था'। बता दे कि फिल्म 'कृष' साल 2006 में रिलीज हुई। यह सुपरहीरो एक्शन फिल्म है। यह 'कृष' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म थी और 'कोई मिल गया' का सीक्वल थी। तीसरी फिल्म साल 2013 में आई। वहीं, इस साल अप्रैल में 'कृष 4' का एलान किया गया।