सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Hrithik Krrish mask took six months to design filmmaker Rakesh Roshan reveals kept AC bus for it during shoot

Rakesh Roshan: 'कृष' मास्क बनाने में लगे छह माह, शूट के वक्त 24 घंटे तैनात रहती थी AC बस, राकेश रोशन का खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 25 Aug 2025 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार

Hrithik Roshan Krrish Mask: फिल्म 'कृष' में अभिनेता ऋतिक रोशन ने जो मास्क पहना हुआ है, उसका डिजाइन तैयार करने में करीब छह महीने लगे थे। यह मोम से बना मास्क है। इस बारे में हाल ही में निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने खुलासा किया है। 

Hrithik Krrish mask took six months to design filmmaker Rakesh Roshan reveals kept AC bus for it during shoot
ऋतिक रोशन-राकेश रोशन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म 'कृष' में ऋतिक रोशन जो मास्क पहने नजर आए हैं, उसे बनाने की प्रक्रिया काफी मुश्किल रही। उससे भी ज्यादा उसका रख-रखाव मुश्किल रहा। इसे लेकर हाल ही में ऋतिक रोशन के पिता और निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस मास्क की डिजाइनिंग में करीब छह महीने लग गए। इसके अलावा मोम का होने के चलते यह पिघले न, इसलिए शूटिंग के दौरान हर वक्त एसी बस तैनात रहती थी।    

Trending Videos

24 घंटे रखनी पड़ती थी एसी बस
हाल ही में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान खंडाला स्थित राकेश रोशन के घर पहुंचीं। इस दौरान फराह के व्लॉग में राकेश रोशन ने कृष के कॉस्ट्यूम-मास्क डिजाइनिंग और इन्हें फिल्माने के समय आई चुनौतियों पर चर्चा की। राकेश रोशन ने खुलासा किया कि कृष मास्क क्योंकि मोम का बना था, इसलिए कुछ घंटों के बाद पिघलने लग जाता था, इसलिए उन्हें शूटिंग के दौरान चौबीसों घंटे एक एसी बस तैनात रखनी पड़ती थी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

बहुत भारी था 'कृष' का कॉस्ट्यूम
फराह ने राकेश से पूछा कि उन्हें मास्क डिजाइन करने में कितना समय लगा? इस पर राकेश रोशन ने जवाब दिया, 'इसमें लगभग छह महीने लगे, क्योंकि हम यह डिजाइन कर रहे थे कि ऋतिक पर कौन सा कॉस्ट्यूम बेहतर लगेगा और ये सभी छह महीने में पूरा हो पाया'। उन्होंने यह भी बताया कि क्रश ब्लैक आउटफिट बहुत ही हैवी था।

साल 2006 में आई थी 'कृष
राकेश रोशन ने मास्क के बारे में और डिटेल शेयर करते हुए कहा, 'मास्क मोम से बना था। ऋतिक तीन से चार घंटे तक मास्क पहनते थे। मोम पिघल जाता था। उन्हें इसे उतारकर नया मास्क लगाना पड़ता था। इसलिए, इसके लिए मैंने एक एसी बस रखी थी, जिसमें 24 घंटे एसी चलता था'। बता दे कि फिल्म 'कृष' साल 2006 में रिलीज हुई। यह सुपरहीरो एक्शन फिल्म है। यह 'कृष' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म थी और 'कोई मिल गया' का सीक्वल थी। तीसरी फिल्म साल 2013 में आई। वहीं, इस साल अप्रैल में 'कृष 4' का एलान किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed