War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने फैंस से की अपील, सिनेमाघरों से न दें ‘वॉर 2’ के स्पॉइलर्स
किसी फिल्म के पहले शो के बाद दर्शक रिव्यू देते वक्त कहानी से जुड़ा स्पॉइलर्स बता देते हैं। ‘वॉर 2’ का स्पॉइलर एक राज बना रहे, इसके लिए ऋतिक और जूनियर एनटीआर अपने फैंस से खास अपील कर रहे हैं।
विस्तार
14 अगस्त को ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस स्पाई एक्शन ड्रामा फिल्म को लेकर दोनों एक्टर्स से अपने फैंस से खास अपील की है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर चाहते हैं कि दर्शक एक-दूसरे को स्पॉइलर ना बताएं। अपने अपील में दोनों ने क्या कहा जानिए।
ऋतिक ने कहा- स्पॉइलर को सेफ रखें
ऋतिक रोशन बोले- ‘फिल्म ‘वॉर 2' को हमने बहुत प्यार, बहुत समय और बहुत जुनून के साथ बनाया गया है। इस फिल्म को देखने का असली मजा सिनेमाघरों में ही है। इसकी कहानी के उतार-चढ़ाव आपकी आंखों के सामने खुलेंगे तो ही आपको अच्छा लगेगा। इसलिए मैं आप सभी से, मीडिया, ऑडियंस और फैंस से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि प्लीज हमारे स्पॉइलर को किसी भी कीमत पर सेफ रखें।’
ऋतिक की तरह ही जूनियर एनटीआर ने कहा, जब कोई 'वॉर 2' देखने सिनेमाघरों में आता है, तो उसे उतना ही मजा, रोमांच और एंटरटेनमेंट महसूस होना चाहिए। जितना किसी दूसरे व्यक्ति ने पहली बार 'वॉर 2' देखकर महसूस किया होगा। स्पॉइलर कोई मजाक नहीं होते और वे फिल्म देखने के एक्सपीरियंस पर असर डालते हैं। प्लीज, हमें बहुत सारा प्यार दीजिए। 'वॉर 2' की कहानी को सभी के लिए एक राज बना रहने दीजिए। हम आप पर भरोसा कर रहे हैं।’
क्या है ‘वॉर 2’ की कहानी
फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन ने स्पाई एजेंट कबीर का रोल किया है। यह साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ का अगला पार्ट है। इस बार फिल्म में जूनियर एनटीआर भी हैं। साथ ही कियारा आडवाणी ने ऋतिक रोशन के किरदार कबीर की लव इंट्रेस्ट का रोल निभाया है। फिल्म में दर्शकों को एक्शन की जबरदस्त डोज मिलेगी।