War 2: जूनियर एनटीआर की एंट्री पर फैंस ने थिएटर में मनाया जश्न, एक्टर के पोस्टर पर लगाया खून का टीका
Junior NTR Fans: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के किरदारों के बीच टक्कर देखकर फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर के फैंस के कमाल के रिएक्शन नजर आ रहे हैं।
विस्तार
‘वॉर 2’ में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने अपने जबरदस्त एक्शन से फैंस को दीवाना बना दिया है। थिएटर से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन एक्टर्स की एंट्री पर दे रहे हैं। खासकर साउथ के थिएटर में जूनियर एनटीआर को लेकर अलग ही तरह का क्रेज देखा जा रहा है।
फैन ने जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर लगाया खून का टीका
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें जूनियर एनटीआर का एक फैन, उनके पोस्टर पर खून का टीका लगा रहा है। वह पहले अपनी उंगुली पर एक हल्का कट मारता है और खून निकलने पर उसका टीका पोस्टर पर लगा देता है। आसपास कई फैंस मौजूद हैं, जो जूनियर एनटीआर के नाम के नारे लगा रहे हैं।
जूनियर एनटीआर की एंट्री पर साउथ इंडिया के थिएटर में जबरदस्त जश्न मनाया गया। सीटियां बजी, फैंस शोर मचाते, नाचते-गाते नजर आए। फैंस के बीच अपने पसंदीदा स्टार को देखने की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है।
मशाल लेकर थिएटर के बाहर पहुंचे जूनियर एनटीआर के फैंस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल है, जिसमें जूनियर एनटीआर के फैंस मशाल लेकर थिएटर के बाहर नजर आ रहे हैं। खूब पटाखे भी फोड़ रहे हैं। वह एक्टर की फिल्म 'वॉर 2' को लेकर काफी उत्साहित हैं।
View this post on Instagram
क्या है ‘वॉर 2’ की कहानी
फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन ने स्पाई एजेंट कबीर का रोल किया है। यह साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ का अगला पार्ट है। इस बार फिल्म में जूनियर एनटीआर ने एक एजेंट का रोल किया है। साथ ही कियारा आडवाणी ने ऋतिक रोशन के किरदार कबीर की लव इंट्रेस्ट का रोल निभाया है। फिल्म में दर्शकों को एक्शन की जबरदस्त डोज मिल रही है।