Saba Azad: गर्लफ्रेंड सबा आजाद की अगली फिल्म पर ऋतिक ने बरसाया प्यार, 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' के दो पोस्टर रिलीज
Songs of Paradise: कश्मीर की पहली प्लेबैक सिंगर की कहानी लेकर आ रही है फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज'। इस फिल्म की घोषणा के तुरंत बाद सबा के कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड की फिल्म के पोस्टर पर प्यार जताया है।
विस्तार
आज गुरुवार को निर्माताओं ने आगामी फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' का पहला लुक जारी कर फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। पहले लुक में ऋतिक रोशन की कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद और आलिया भट्टा की मां सोनी राजदान नजर आ रही हैं। यह फिल्म कश्मीर की पहली प्लेबैक सिंगर पर आधारित है।
निर्माताओं का पोस्ट
आज फिल्म निर्माताओं ने सबा आजाद और सोनी राजदान की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' का एक मोशन वीडियो शेयर किया है। इस मोशन वीडियो के साथ निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, 'कश्मीर की गूंज से एक अविस्मरणीय आवाज उभरती है... #SongsOfParadiseOnPrime, 29 अगस्त..'
'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' फिल्म की घोषणा के बाद सबा आजाद के कथित बॉयफ्रेंड ने फिल्म के इस मोशन वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और साथ ही कैप्शन दिया 'खूबसूरत'।
'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' का निर्देशन दानिश रेंजू ने किया है। शफत काजी और दानिश रेंजू ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में सोनी राजदान और सबा आजाद के अलावा जैन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, तारुक रैना और लिलेट दुबे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म कश्मीर के दिग्गज गायकों को समर्पित है। यह फिल्म दिवंगत गायिका राज बेगम की शानदार आवाज से प्रेरित है। राज बेगम, जिन्हें 2002 में पद्म श्री पुरस्कार मिला था। राज बेगम 1950 और 1960 के दशक की शुरुआत में सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक थीं। राज बेगम, कश्मीर की पहली महिला गायिका थीं। यह फिल्म 29 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें: Gia Manek: 39 की उम्र में दुल्हन बनीं जिया मानेक, टीवी की 'गोपी बहू' ने बचपन के दोस्त से रचाई शादी