IPL Final 2025: क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन ने किया परफॉर्म, बेटों ने दिया साथ; भारतीय सेना को सम्मान
Shankar Mahadevan Performance in IPL 2025: आईपीएल 2025 के ग्रैंड फिनाले में गायक शंकर महादेवन ने अपने दोनों बेटे शिवम और सिद्धार्थ के साथ परफॉर्म किया। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा-भारत माता की जय

विस्तार


आज आरसीबी बनाम पीबीकेएस (RCBvsPBKS) फाइनल है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है। मशहूर संगीतकार-गायक शंकर महादेवन ने IPL की क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत फिल्म '83' के गाने 'लहरा दो' से की। कुल 6 गाने गाकर शंकर ने 'सुनो गाैर से दुनिया वालों...' गाने से अपनी परफाॅर्मेंस का समापन किया।

इस दौरान शंकर महादेवन के साथ उनके दोनों बेटो सिद्धार्थ-शिवम ने भी परफॉर्म किया। इसके अलावा सिंगर प्रकृति गिरी और श्रीनिधि ने भी तीनों के साथ परफॉर्म किया। इस मौके पर शंकर ने कहा- मेरे और मेरे दोनों बेटों के लिए बहुत ही खास दिन है। हम एक म्यूजिक ट्रिब्यूट के जरिए हमारी सेना को सम्मान देंगे। ऑपरेशन सिंदूर के लिए बोलिए भारत माता की जय।

आज IPL2025 में शंकर की परफॉर्मेंस भारतीय सेना को समर्पित रही। शंकर ने अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत 'मैं रहूं या न रहूं... ' गाने से की। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'लक्ष्य' का गाने 'लक्ष्य को हर हाल में पाना है...' पेश किया। इसके बाद शंकर ने सभी के साथ मिलकर राजी का गाना 'ए वतन' भी पेश किया। साथ ही उन्होंने फिल्म 'लक्ष्य' का गाना 'कंधों से मिलते हैं कंधे' पर भी परफॉर्म किया। इस मौके पर शंकर के अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर ए आर रहमान के गाने 'मां तुझे सलाम' भी पेश किया। साथ ही दोनों भाईयों ने मिलकर दिलीप कुमार की फिल्म 'नया दौर' का गाना 'ये देश है वीर जवानों का...' भी गाया।