सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit

Amar Ujala Samwad: सितारों से रोशन होगा अमर उजाला हरियाणा संवाद, अरशद से जयदीप अहलावत तक ये सेलेब लेंगे हिस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 16 Dec 2025 07:00 AM IST
सार

Amar Ujala Samwad Haryana: अमर उजाला संवाद का मंच इस बार हरियाणा के गुरुग्राम में सज रहा है। कार्यक्रम में फिल्मी सितारे रौनक बढ़ाएंगे। इस वैचारिक समागम में फिल्म जगत की कई चर्चित हस्तियां हिस्सा लेंगी। 

विज्ञापन
Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit
अमर उजाला संवाद में हिस्सा लेंगे फिल्मी दिग्गज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

‘अमर उजाला संवाद’ इस बार हरियाणा पहुंचा है। बुधवार 17 दिसंबर 2015 को गुरुग्राम में आयोजित इस खास आयोजन में मनोरंजन, खेल और राजनीति सहित अलग-अलग क्षेत्रों की तमाम दिग्गज हस्तियां हिस्सा लेंगी। इस आयोजन में फिल्म जगत की एक या दो नहीं, बल्कि पूरी 10 दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी और सिनेमा एवं फिल्मों पर चर्चा होगी। जानिए कौन-कौन लेने वाला है हिस्सा...

Trending Videos

Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit
पुलकित सम्राट - फोटो : एक्स

पुलकित सम्राट
संवाद में पुलकित सम्राट भी मंच की शोभा बढ़ाने वाले हैं। टेलीविजन से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले पुलकित सम्राट को फिल्म फुकरे के 'हनी' और सनम रे के आकाश किरदार से खास पहचान मिली। अब तक वह जय हो, ओ तेरी, बैंगिस्तान, पागलपंती और तैश सहित एक दर्जन से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। फिल्मों के अलावा अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पुलकित इन दिनों फिल्म राहु केतु को लेकर चर्चा में हैं। संवाद में वह फिल्म जगत पर अपने विचार साझा करेंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें: Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद में हिस्सा लेंगे पुलकित सम्राट, सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

विज्ञापन
विज्ञापन

Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit
शालिनी पांडेय - फोटो : इंस्टाग्राम-@shalzp

शालिनी पांडेय, अभिनेत्री
वर्ष 2017 में रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी से शालिनी पांडेय रातोंरात स्टार बनीं। इसके बाद उन्होंने तमिल और हिंदी सिनेमा में लगभग 15 फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म राहु-केतु को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वैनिटी वैन से जुड़ी एक घटना को लेकर भी वह सुर्खियों में रहीं। संवाद में वह फिल्मी दुनिया और उससे जुड़ी चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा करेंगी।

 

Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit
जयदीप अहलावत - फोटो : इंस्टाग्राम @jaideepahlawat

जयदीप अहलावत
अभिनेता जयदीप अहलावत संवाद में शिरकत करेंगे। वे यहां सिनेमा और फिल्मों पर बात करेंगे। जयदीप अहलावत का जन्म 8 फरवरी 1980 को हरियाणा के रोहतक जिले के खरकड़ा गांव में हुआ। एमए तक की पढ़ाई हरियाणा से ही करने के बाद साल 2008 में जयदीप ने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआई) से एक्टिंग की पढ़ाई की। एफटीआई के दौरान जयदीप ने कई दिनों तक थिएटर किया। इसके बाद साल 2008 में वे बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए मुंबई पहुंच गए। हालांकि, यहां का सफर इतना आसान नहीं रहा। लंबे संघर्ष के बाद उन्हें ‘नरमीन’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म मिली। जयदीप अहलावत ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2010 में की। वे ‘खट्टा मीठा’, ‘आक्रोश’, ‘बागी 3’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘अजीब दास्तान’, ‘थ्री ऑफ अस’, ‘एन एक्शन हीरो’, ‘जाने जां’, ‘द ब्रोकेन न्यूज’, ‘महाराज’, ‘पाताल लोक 2’ और ‘ज्वैल थीफ’ जैसी कई सफल फिल्मों व वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। जयदीप जल्द ही फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें: Amar Ujala Samwad: हरियाणा में अमर उजाला संवाद में शामिल होंगे जयदीप अहलावत, सिनेमा व अभिनय पर करेंगे बात

Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit
वरुण शर्मा - फोटो : इंस्टाग्राम

वरुण शर्मा
'चूचा' के नाम से मशहूर वरुण शर्मा भी संवाद में पहुंचेंगे। वरुण शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 की कॉमेडी 'फुकरे' से की थी। फिल्म 'फुकरे' के लिए वरुण को बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इसी फिल्म के जरिए दर्शकों के बीच वे 'चूचा' के नाम से पहचाने जाते हैं। वरुण शर्मा को 'फुकरे' के अलावा,  'फुकरे रिटर्न्स'  ‘फुकरे 3’, 'डॉली की डोली', 'छिछोरे', 'दिलवाले', 'राबता', ‘रूहि’, 'फ्राइडे', 'फोन भूत', 'तेरा क्या होगा लवली' और 'खानदानी शफाखाना' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। वरुण की आगामी फिल्म 'राहु केतू' है, जो 16 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। संवाद में वरुण फिल्म जगत की बात करेंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें: Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद में शिरकत करेंगे वरुण शर्मा, दर्शकों के साथ करेंगे फिल्म जगत की बात

Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit
सिमर भाटिया - फोटो : एक्स

सिमर भाटिया
संवाद कार्यक्रम में सिमर भाटिया भी शिरकत करेंगी। फिल्म निर्माता अलका भाटिया और उनके पूर्व पति वैभव कपूर की बेटी सिमर भारिया अब तक लाइमलाइट से दूर रही हैं। उनकी डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। दो स्टार किड्स के डेब्यू को लेकर वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। संवाद में सिमर फिल्मी दुनिया, अपने अनुभव और इंडस्ट्री के बदलते परिदृष्य पर खुलकर बातचीत करेंगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद में हिस्सा लेंगी सिमर भाटिया, सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर करेंगी चर्चा

Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit
श्रीराम राघवन - फोटो : सोशल मीडिया

श्रीराम राघवन
अमर उजाला हरियाण संवाद में शिरकत करने वाले सितारों में डायरेक्टर श्रीराम राघवन भी शामिल हैं। वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ और सिनेमा को लेकर बातचीत करेंगे। श्रीराम राघवन का जन्म महाराष्ट्र में 22 जून 1963 में हुआ। एक तमिल में जन्मे श्रीराम राघवन के पिता एक वनस्पतिशास्त्री थे। फिल्मों से उनका से कोई कनेक्शन नहीं था। लेकिन श्रीराम राघवन की मां को फिल्मों से गहरा लगाव था। वह फिल्में देखने की शौकीन थीं। मां से ही श्रीराम राघवन इंस्पायर हुए, उनका भी बचपन में सिनेमा की तरफ झुकाव बढ़ा। श्रीराम राघवन ने भी पहले अर्थशास्त्र की पढ़ाई की लेकिन सिनेमा की दुनिया में आने के लिए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे में दाखिला लिया और ग्रेजुएशन किया। उन्होंने अपने डिप्लोमा के लिए एक फिल्म बनाई, जिसका नाम ‘एट कॉलम अफेयर’ था। इस फिल्म ने 1987 में नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। श्रीराम राघवन ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की। फिर रामगोपाल वर्मा ने श्रीराम राघवन को फिल्म ‘एक हसीना थी’ डायरेक्ट करने का मौका दिया। इस फिल्म में उनके अलग तरह के डायरेक्शन को सराहा गया। श्रीराम राघवन ने फिल्म ‘जॉनी गद्दार’, 'एजेंट विनोद', 'बदलापुर', 'अंधाधुंध' और 'मैरी क्रिसमस' जैसी एक्शन, थ्रिलर से भरपूर फिल्में बनाईं। 

पूरी खबर यहां पढ़ें: Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद में शिरकत करेंगे श्रीराम राघवन, सिनेमा जगत से जुड़ी बातों पर करेंगे चर्चा

Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit
दिनेश विजान - फोटो : अमर उजाला

दिनेश विजान
चर्चित निर्माता दिनेश विजान भी संवाद में हिस्सा लेंगे। 'लव आजकल', 'बदलापुर', 'हिंदी मीडियम', 'छाया', 'स्त्री', स्त्री-2' और 'थामा' जैसी 30 से अधिक फिल्मों के निर्माता दिनेश विजान अपने अनूठे कहानी कहने के अंदाज और हॉरर-कॉमिडी जॉनर के लिए जाने जाते हैं। वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों 'इक्कीस' और 'महावतार' को लेकर चर्चा में हैं। शॉर्ट वीडियो और स्मार्टफोन को सिनेमा के लिए चुनौती मानने वाले दिनेश विजान हरियाणा संवाद में फिल्म निर्माण और सिनेमा के भविष्य पर अपनी बात रखेंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें: Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद में शामिल होंगे निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान, करेंगे सिनेमा की बात

Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit
अगस्त्य नंदा - फोटो : इंस्टाग्राम

अगस्त्य नंदा
अगस्त्य नंदा इन दिनों फिल्म 'इक्कीस' को लेकर सुर्खियों में हैं। वे भी इस बार अमर उजाला संवाद में शिरकत करेंगे। अगस्त्य नंदा का जन्म 23 नवंबर 2000 को श्वेता बच्चन-नंदा और निखिल नंदा के घर हुआ। अगस्त्य का फिल्म इंडस्ट्री के दो प्रतिष्ठित परिवारों बच्चन परिवार और कपूर फैमिली, दोनों से ताल्कुल है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती हैं अगस्त्य नंदा। कपूर खानदान से अगस्त्य का नाता इस तरह है कि इंडस्ट्री के शौमैन राजकपूर की बेटी रितु नंदा, अगस्त्य की दादी थीं। हाल ही में रिलीज हुई डॉक्यू सीरीज 'डाइनिंग विद द कपूर्स' में भी अगस्त्य की झलक देखने को मिली। अगस्त्य नंदा के करियर की बात करें तो उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू 'द आर्चीज' से किया था। बड़े पर्दे पर वे पहली बार 'इक्कीस' से आगाज कर रहे हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद में शिरकत करेंगे अगस्त्य नंदा, दर्शकों के साथ रखेंगे सिनेमा की बात

Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit
आलोक श्रीवास्तव - फोटो : सोशल मीडिया

आलोक श्रीवास्तव
'मैं प्यार की खुशबू हूं, महकूंगा जमाने तक' जैसी कई लोकप्रिय कविताएं, गजलें और गीत लिखने वाले कवि-गीतकार आलोक श्रीवास्तव, राम मंदिर एंथम की रचना के बाद विशेष चर्चा में आए, जिसे बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन ने अपनी आवाज दी है। इसके अलावा आलोकनामा जैसे उनके अनूठे कार्यक्रम भी लोकप्रिय हैं। हरियाणा संवाद के मंच पर वे कविता पर अपने विचार साझा करेंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें: Amar Ujala Samwad: आलोक श्रीवास्तव बनेंगे हरियाणा अमर उजाला संवाद का हिस्सा, गीतों और कविताओं पर करेंगे चर्चा

Haryana Samwad 2025 Bollywood Actors List Shalini Pandey Jaideep Ahlawat Varun Sharma Agastya Nanda Pulkit
मशहूर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी - फोटो : amar ujala

अरशद वारसी
फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के सर्किट, गोलमाल के माधव और जॉली एलएलबी के जगदीश त्यागी उर्फ जॉली जैसे यादगार किरदारों से पहचान बनाने वाले अभिनेता अरशद वारसी कॉमेडी, ड्रामा और थ्रिलर तीनों विधाओं की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में सितंबर में रिलीज हुई जॉली एलएलबी-3 में निभाए गए किरदार के चलते वह चर्चा में हैं। संवाद में वह सिनेमा और अभिनय यात्रा पर अपने विचार साझा करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed