{"_id":"5df6451a8ebc3e88030603f4","slug":"janhvi-kapoor-will-seen-in-karan-johar-upcoming-film-with-superstar-vijay-devarakonda","type":"story","status":"publish","title_hn":"साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: anand anand
Updated Sun, 15 Dec 2019 08:07 PM IST
विज्ञापन
Vijay Devarakonda,Janhvi Kapoor
- फोटो : amar ujala mumbai
विज्ञापन
हिंदी सिनेमा के गलियारों में जाह्नवी कपूर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस साल वह किसी भी फिल्म में तो नजर नहीं आईं लेकिन 2020 में उनकी एक के बाद एक कई बड़े प्रोजेक्ट्स दस्तक देने वाले हैं। चर्चा है कि जाह्नवी के हाथ करण जौहर की एक बड़ी फिल्म लग गई है। इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के अपोजिट नजर आएंगी। करण, पुरी जगन्नाथ की फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज करने की तैयारी में जुटे हैं जिसका नाम 'फाइटर' होगा।
Trending Videos
चर्चा है कि करण जौहर इस फिल्म में जाह्नवी को लिए जाने के पक्ष में हैं। वैसे इस फिल्म की एक्ट्रेस के तौर पर आलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे का नाम भी सामने आ चुका है लेकिन अब सभी नामों को दरकिनार करते हुए जाह्नवी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। जानकारी के अनुसार डेट्स को लेकर अगर बात बन जाती हैं तो फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी महीने से ही शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी तक इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि आने वाले दिनों में जाह्नवी, फिल्म 'तख्त', 'दोस्ताना 2', 'रूही अफ्जा' और 'कारगिल गर्ल' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। इनमें से ज्यादातर फिल्में अगले साल ही रिलीज हो सकती हैं। वहीं जल्द ही वह 'घोस्ट स्टोरीज' में भी नजर आएंगी। इसके साथ ही जाह्रवी पहली बार अपने पिता बोनी कपूर के साथ भी काम करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम 'बॉम्बे गर्ल' है। फिल्म में वह एक विद्रोही मिजाज लड़की की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म दो पीढ़ियों के सोच के अंतर को दिखाने के साथ ही उनके बीच रिश्तों की डोर मजबूत करने का संदेश भी देगी। इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर और महावीर जैन मिलकर करेंगे। फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी करेंगे।
पढ़ें: एडल्ट कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं: अक्षय खन्ना