'मुझे मानना पड़ेगा, एक शानदार फिल्म बनी है', फिल्म '120 बहादुर' पर जावेद अख्तर ने दी प्रतिक्रिया
120 Bahadur Review By Javed Akhtar: फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म '120 बहादुर' इस महीने रिलीज को तैयार है। हाल ही में इसका भव्य एल्बम लॉन्च इवेंट आयोजित हुआ, जहां जावेद अख्तर भी पहुंचे। उन्होंने इस फिल्म पर अपना नजरिया रखा।
विस्तार
फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म '120 बहादुर' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को उन्होंने बड़ी शिद्दत से बनाया है। यह 1962 में रेजांग ला में भारत और चीन के बीच हुई जंग पर आधारित है, जिसमें भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान की सच्ची कहानी दिखाई गई है। हाल ही में फिल्म का एल्बम लॉन्च इवेंट भव्य स्तर पर आयोजित हुआ। यहां जावेद अख्तर ने कहा कि यह फिल्म बहुत ही शानदार बनी है।
जावेद अख्तर बोले- 'मानना पड़ेगा कि...'
फिल्म के एल्बम लॉन्च इवेंट में जावेद अख्तर भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने फिल्म का रिव्यू किया। बेटे की फिल्म को लेकर जावेद अख्तर ने कहा कि 'मुझे यह स्वीकार करना पड़ेगा कि यह फिल्म उन्होंने बहुत ही अच्छी बनाई है'। जावेद अख्तर ने फिल्म के निर्देशक और निर्माता फरहान अख्तर व रितेश सिधवानी को बधाई दी। उन्होंने कहा, 'आमतौर पर मैं आलोचक हूं और वे मुझसे ज्यादा खुश नहीं रहते। मगर, इस बार मुझे मानना पड़ेगा कि फिल्म कमाल की बनी है।'
कब रिलीज होगी फिल्म?
जावेद अख्तर ने फिल्म को अविश्वसनीय बताया। उन्होंने आगे कहा, 'इस फिल्म की कहानी पर विश्वास करने का एकमात्र कारण यह है कि ऐसा वास्तव में हुआ था। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी रजनीश घई ने अदा की है।
राशि बोलीं- 'फिल्म बहुत इमोशनल करने वाली है'
इस फिल्म में राशि खन्ना लीड रोल अदा कर रही हैं। एल्बम लॉन्च इवेंट में वे भी मौजूद रहीं। वे '120 बहादुर' में एक आर्मी मैन की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में काम करने और अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुशनसीब हूं कि इस फिल्म का हिस्सा बनीं। आर्मी वाइफ का रोल काफी चैलेंजिंग था। फिल्म की सीन जिस गहराई के साथ लिखे गए हैं, वह बहुत इमोशनल करने वाले हैं। फरहान सर का शुक्रिया, उनके सपोर्ट के बिना यह रोल अदा करना मुश्किल होता।