सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Kapil Sharma's lavish car collection know net worth

Kapil Sharma: कपिल शर्मा के पास हैं यह लग्जरी कारें, इतने करोड़ रुपये की संपत्ति के हैं मालिक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Tue, 08 Feb 2022 07:59 PM IST
विज्ञापन
सार

लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा इस वक्त 282 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। वह अपने कॉमेडी शो से अच्छी-खासी कमाई करते हैं।

Kapil Sharma's lavish car collection know net worth
कपिल शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा इस वक्त 282 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। वह अपने कॉमेडी शो से अच्छी-खासी कमाई करते हैं। एक शो के लिए कपिल शर्मा करीब 40 लाख रुपये से लेकर 90 लाख रुपये तक लेते हैं। टीवी के साथ ही वो फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। उनके पास लग्जरी कारों का भी अच्छा-खासा कलेक्शन है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


कपिल शर्मा के पास खुद की वैनिटी वैन है जिसकी कीमत 5.5 करोड़ रुपये के करीब है। उनके पास रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 भी है। इसके अलावा, कपिल शर्मा के पास मर्सिडीज बैंच  S350 कार है, जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके पास रेंज रोवर इवोक और वोल्वो एक्ससी90 कार भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उनकी संघर्ष और सफलता की कहानी बेहद दिलचस्प है। उन्हें इन ऊंचाइयों को छूने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और एक जमाने में दुपट्टा तक बेचना पड़ा। किसी जमाने में इस कॉमेडियन को जेब खर्चे के लिए टेलीफोन बूथ पर भी काम करना पड़ा था। उन्होंने खुद ही इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। कपिल शर्मा का कहना था कि जब वो दसवीं कक्षा में थे, उस वक्त जेब खर्चे के लिए उन्होंने टेलीफोन बूथ पर काम किया। मध्यवर्गीय परिवार से निकलकर इंडस्ट्री में अपना अलग तरह का मुकाम बनाने वाले कपिल शर्मा ने किसी जमाने में अपने घर को चलाने के लिए दुपट्टा तक बेचा था। एक वक्त ऐसा भी आया था, जब कपिल शर्मा अपने पिता की मौत से पूरी तरह से टूट चुके थे। अपने एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया था कि उनके पिता को कैंसर था। जब वो दर्द से कराहते थे, उनकी तकलीफ देखकर कपिल भगवान से प्रार्थना करते थे कि उन्हें अपने पास बुला लें। पिता की मौत होने पर वो पूरी तरह से टूट चुके थे। उन्होंने अपने पिता की जगह पुलिस की नौकरी करने से भी मना कर दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed