सिल्वर हेयर, ईयररिंग और दांत उखाड़ देने वाला खूंखार एक्शन, 'किंग' में एकदम हटकर होंगी ये पांच बातें
Shah Rukh Khan Movie King Title: शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों को खास तोहफा मिला है। अभिनेता की आगामी फिल्म 'किंग' का टाइटल रिवील किया गया है। मेकर्स ने एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है। इसमें पांच सबसे खास बातों पर आपने गौर किया?
विस्तार
शाहरुख खान के प्रशंसक आज उत्सव मना रहे हैं। बॉलीवुड के बादशाह का 60वां जन्मदिन जो है। देश के कोने-कोने से उनके दीवाने मायानगरी पहुंच चुके हैं, ताकि सुपरस्टार की एक झलक देख सकें। यह खास दिन और भी खास हो गया है, क्योंकि शाहरुख की आगामी फिल्म 'किंग' का अनाउंसमेंट वीडियो जारी हुआ है। मेकर्स ने टाइटल रिवील कर दिया है। जारी किए गए वीडियो में कुछ खास बातें आपने नोटिस कीं? हम बताते हैं
एक्शन अवतार, वह भी खूखार अंदाज में
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से एक मिनट 11 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया गया है। शुरुआत से लेकर आखिर तक इस अवधि में शाहरुख खान हर सीन में हैरान कर रहे हैं। यूं तो पठान और जवान जैसी फिल्मों में उनका एक्शन अवतार दर्शक देख चुके हैं। मगर, 'किंग' में इससे भी बढ़कर अंदाज में वे नजर आएंगे। आखिरी सीन देखकर तो दिल दहल जाएगा। जिस कदर ओटीटी सीरीज में एक्शन और खून-खराबा देखने को मिलता है, शाहरुख उसी तर्ज पर एक वार करते हैं और सामने वाले का दांत उखड़ आता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस बार दर्शक उनका खूंखार अंदाज देखेंगे।
स्टाइल आइकन बनेंगे, गोल्डन हेयरस्टाइल और ईयरिंग
फिल्म 'पठान' और 'जवान' में शाहरुख खान का अलग स्टाइल देखने को मिला था। वे लंबे बालों में नजर आए। 'जवान' में किंग खान गंजे लुक में भी दिखे। स्टाइल और लुक के मामले में 'किंग' में भी खूब प्रयोग किए गए हैं। टाइटल रिवील वीडियो में इसकी झलक देख सकते हैं। वे ग्रे हेयर में दिखाई दिए हैं। कान में ईयररिंग पहने शाहरुख का ऐसा स्टाइलिश अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया है। यह लुक के मामले में भी उनका एकदम नया अवतार होगा।
मुंह में बादशाह वाला ताश का पत्ता
वीडियो के एक सीन में शाहरुख खान ताश का पत्ता मुंह में दबाए दिखे हैं। यह पत्ता बादशाह का है। उनकी नाक से खून बह रहा है और इरादे मजबूत लग रहे हैं। इस इंटेंस लुक पर दर्शकों की नजर ठहर जाएगी। सीन बेशक यह फिल्मी है, मगर 'किंग' वाला पत्ता मुंह में दबाए शाहरुख खान कहीं न कहीं अपनी रियल पर्सनैलिटी की झलक भी दे रहे हैं।
ये डायलॉग रहे शानदार
टाइटल रिवील वीडियो में एक्शन और स्टाइल के अलावा डायलॉग ने भी ध्यान खींचा है। 'कितने खून किए, याद नही', 'हजार जुर्म, सौ देशों में बदनाम' और 'डर नहीं, दहशत हूं' जैसे संवाद इस वीडियो में सुनाई दिए। फिल्म एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज देने वाली है।
क्या नेगेटिव होगा किरदार?
आज जारी हुए वीडियो को देखकर कुछ-कुछ ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान का किरदार ग्रे शेड वाला है। या कहीं नेगेटिव रोल तो नहीं होने वाला? उनका किरदार कुछ ऐसा है कि जिसका नाम सिर्फ डर नहीं, बल्कि दहशत फैलाता है। बता दें कि फिल्म 'किंग' साल 2026 में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह दूसरी बार है कि शाहरुख और सिद्धार्थ साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं। 'किंग' को मार्फ्लिक्स पिक्चर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसमें दीपिका पादुकोण और सुहाना खान भी नजर आएंगी। फिल्म 'किंग' के टाइटल रिवील वीडियो को जबर्दस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के तीन घंटे में एक मिलियन लाइक्स और 15 मिलियन व्यूज इंस्टाग्राम पर मिल चुके हैं।