सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Know how much is the net worth of Kareena Kapoor Khan

Kareena Kapoor: जानिए कितनी है करीना कपूर खान की कुल संपत्ति? उनके पास हैं करोड़ों रुपये की यह कारें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Mon, 14 Feb 2022 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार

क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान की कुल संपत्ति कितनी है? जल्द ही अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा में दिखाई देने वाली करीना कपूर की कुल संपत्ति 440 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Know how much is the net worth of Kareena Kapoor Khan
करीना कपूर खान - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान की कुल संपत्ति कितनी है? जल्द ही अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा में दिखाई देने वाली करीना कपूर की कुल संपत्ति 440 करोड़ रुपये से ज्यादा है। करीना कपूर खान दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता कपूर की बेटी हैं। उनकी बहन करिश्मा कपूर और वह फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे घराने से आती हैं जिसका नाम इस उद्योग में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। उनके दादा राज कपूर थे। करीना कपूर ने साल 2012 में अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी की और उनके दो बच्चे तैमूर अली खान और जहांगीर हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


करीना कपूर खान के पास हैं यह कारें
करीना कपूर खान के पास कई लग्जरी कारें हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास मर्सडीज बेंच एस से लेकर ऑडी क्यू7 एवं रेंज रोवर स्पॉर्ट एसयूवी तक कई कारें हैं। उनके पास 2.32 करोड़ रुपये की लेक्सस एलएक्स 470 कार भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर खान प्रति फिल्म 7 करोड़ रुपये लेती थी लेकिन वीरे दी वेडिंग के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद बताया जाता है कि उन्होंने फीस 10 करोड़ प्रति फिल्म कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें तैमूर चॉकलेट आइसक्रीम का मजा लेते दिखाई पड़ रहे हैं। हाथ में चॉकलेट थामे तैमूर अली खान की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह अपने पापा सैफ अली खान के साथ सेल्फी क्लिक करवाते दिखाई पड़ रहे हैं।
 

बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली कहे जाने वाले कपूर परिवार में जन्मी करीना ने अभिनय की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्यूजी से की थी। इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड भी मिला था। अपनी पहली ही फिल्म से करीना कपूर चर्चा में आ गई थीं। उन्होंने फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम नाजनीन था। फिल्म रिफ्यूजी से जे.पी दत्ता ने अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को अपने निर्देशन में लॉन्च किया था। दो बड़े स्टार किड्स के लॉन्च के चलते रिफ्यूजी अपनी घोषणा के साथ ही चर्चा में आ गई थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन के किरदार का नाम रिफ्यूजी अहमद था। रिफ्यूजी में लीड पेयर भले ही नया था लेकिन सपोर्टिंग कास्ट में कई बड़े कलाकार थे। इनमें सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, रीना रॉय, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी आदि शामिल हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed