{"_id":"6207b6168e9a903be1647933","slug":"know-why-actor-rajkumar-made-fun-of-govinda-while-dancing","type":"story","status":"publish","title_hn":"किस्सा: अभिनेता राजकुमार ने डांस करने के दौरान गोविंदा का उड़ाया था मजाक, जानिए पूरा मामला?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
किस्सा: अभिनेता राजकुमार ने डांस करने के दौरान गोविंदा का उड़ाया था मजाक, जानिए पूरा मामला?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Sat, 12 Feb 2022 07:11 PM IST
विज्ञापन
सार
बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता राज कुमार को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कई किस्से मशहूर हैं। इनमें से एक किस्सा हम आपको बता रहे हैं। वैसे भी दिवंगत अभिनेता राज कुमार की छवि सख्त मिजाज व्यक्ति की थी। इंडस्ट्री के कई हस्तियों को उनके कड़े शब्दों का सामना करना पड़ा था।

राज कुमार
- फोटो : Twitter
विस्तार
बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता राज कुमार को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कई किस्से मशहूर हैं। इनमें से एक किस्सा हम आपको बता रहे हैं। वैसे भी दिवंगत अभिनेता राज कुमार की छवि सख्त मिजाज व्यक्ति की थी। इंडस्ट्री के कई हस्तियों को उनके कड़े शब्दों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, यह भी सच है कि उनके अखड़पन के बावजूद लोग उनका बहुत सम्मान करते थे। अभिनेता गोविंदा के साथ भी राज कुमार साहब का एक किस्सा है।
विज्ञापन

Trending Videos
गोविंदा ने राज कुमार के साथ फिल्म 'जंगबाज' में काम किया था। इस फिल्म के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ कि गोविंदा हक्के-बक्के रह गए। शर्म से पानी-पानी हुए गोविंदा के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा और राज कुमार उन पर हंस दिए। गौरतलब है कि गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1985 में की थी। हालांकि 1986 में उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी। उन्होंने फिल्म 'जंगबाज' में राज कुमार के साथ गोविंदा ने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म में एक डांस सीन था। सीन के दौरान जब गोविंदा ने डांस किया तो राज कुमार भी वहीं मौजूद थे। डांस सीन के बाद राज कुमार ने गोविंदा से कहा कि वह डांस बहुत शानदार करते हैं। यह सुनकर गोविंदा गदगद हो गए। राज कुमार के इन शब्दों ने उन्हें और उत्साहित कर दिया। उनके चेहरे पर उत्साह देखकर राज कुमार तुरंत बोले कि पर कभी हीरोइन को भी नाचने का मौका दिया करो यार! यह सुनते ही गोविंदा हक्के-बक्के रह गए।