{"_id":"57176b3d4f1c1b8d358b45c3","slug":"laal-rang-movie-song-bawli-booch","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुछ खास है रणदीप हुड्डा की नई फिल्म का गाना 'बावली बूच'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
कुछ खास है रणदीप हुड्डा की नई फिल्म का गाना 'बावली बूच'
टीम डिजिटल/अमर उजाला, दिल्ली
Updated Thu, 21 Apr 2016 04:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रणदीप हुड्डा की आने वाली फिल्म 'लाल रंग' का गाना 'बावली बूच' हाल ही में रिलीज हुआ है। रणदीप और मीनाक्षी पर फिल्माया गया ये गाना अपने बोल और फिल्मांकन की वजह से बेहद पसंद किया जा रहा है। गाने में हरियाणवा शब्दों का जिस तरह से इस्तेमाल किया गया है वो भी शानदार है।
Trending Videos
गाने में बावली बूच शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जो हरियाणा के देहात में खूब इस्तेमाल होता है। बावली बूच का मतलब अपनी दी धुन में रहने वाले मस्तमौला इंसान से है। गाने में दिल के लिए बावली बूच का इस्तेमाल हुआ है, जो किसी की सुनता नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाने को दुष्यंत कुमार ने लिखा है और मातेस दुप्लेसी ने इसे कंपोज किया है। बेहद पसंद किए जा रहे इस गाने का मजा आप भी लें।