{"_id":"624fef39dd45a849303fb5be","slug":"malayalam-actor-sreenivasan-is-in-stable-condition-after-his-emergency-cardiac-surgery","type":"story","status":"publish","title_hn":"Health Update: बायपास सर्जरी के बाद श्रीनिवासन की हालत में सुधार, 30 मार्च को पड़ा था दिल का दौरा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Health Update: बायपास सर्जरी के बाद श्रीनिवासन की हालत में सुधार, 30 मार्च को पड़ा था दिल का दौरा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Fri, 08 Apr 2022 01:58 PM IST
विज्ञापन
श्रीनिवासन
- फोटो : Social media
विज्ञापन
साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर श्रीनिवासन की हाल में ही बायपास सर्जरी हुई है। कार्डिएक अरेस्ट के बाद 30 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी सेहत में पहले से ज्यादा सुधार है। ताजा जानकारी के मुताबिक कोरोनरी केयर यूनिट में उनका इलाज किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
Trending Videos
ट्रिपल वेसल डिजीज से पीड़ित हैं श्रीनिवासन
बता दें, सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवासन ट्रिपल वेसल डिजीज से पीड़ित हैं। साल 2019 में भी सांस लेने में तकलीफ होने के बादउन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्रीनिवासन ने अपने करियर में ज्यादातर मलयामल फिल्मों में काम किया है। 'ट्रैफिक', 'मनी बैक पॉलिसी' और 'नजान प्रकाशन' उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में हैं। साउथ सिनेमा के दर्शकों ने उनकी फिल्म को काफी सराहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
250 से अधिक फिल्मों में किया है काम
श्रीनिवासन ने 250 से अधिक फिल्मों में काम किया है। वह बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी लोकप्रिय हैं। चिंताविष्टय श्यामला के लिए श्रीनिवासन को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।