Taapsee Pannu: तापसी पन्नू के लिए मैथियास बो ने लिखा कोट, बोले- 'इस साल मेरी गर्लफ्रेंड मेरी पत्नी बन गई'
तापसी पन्नू के पति मैथियास बो ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर साझा की है। उन्होंने बताया कि ये साल उनके लिए बेहद खास रहा।
विस्तार
अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ मैथियास बो ने एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है। कपल ने आधिकारिक रूप से शादी के कागजों पर हस्ताक्षर किया है। बैडमिंटन प्लेयर ने लिखा, साल 2024 अपने अंत में आ गया है। ये मेरे लिए बहुत खास साल रहा है। मेरी गर्लफ्रैंड मेरी पत्नी बन गई, मेरा परिवार बढ़ गया। मैंने सभी को अपने परिवार और दोस्तों के प्यार के साथ नए साल की शुभकामनाएं देता हूं।
तापसी पन्नू की शादी की खबरें इस साल मार्च में खूब छाईं। मगर हाल ही में एक मीडिया बातचीत में तापसी ने खुलासा किया कि उनकी शादी इस साल मार्च में नहीं, बल्कि बीते साल यानी 2023 में दिसंबर में ही हो गई थी। तापसी पन्नू का कहना है कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ही अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली और वे दोनों जल्द ही अपनी शादी की सालगिरह भी मना चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू फिर आई हसीन दिलरुबा में नजर आईं। उनके साथ प्रतीक गांधी और प्रतीक बब्बर भी नजर आए। तापसी को इससे पहले खेल खेल में और डंकी फिल्म में देखा गया।