{"_id":"67dfb0af4811f962e90ed2c6","slug":"nawazuddin-siddiqui-says-crores-of-people-look-like-him-in-india-hrithik-roshan-is-unconventional-2025-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Siddiqui: 'भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं'- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- ऋतिक रोशन हैं...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Siddiqui: 'भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं'- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- ऋतिक रोशन हैं...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 23 Mar 2025 12:38 PM IST
सार
Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत में बहुत सारे लोग उनकी तरह दिखते हैं। लेकिन उनका कहना है कि ऋतिक रोशन जैसे लोग खास और अलग हैं।
विज्ञापन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऋतिक रोशन को लेकर कही खास बात
- फोटो : इंस्टाग्राम@nawazuddin._siddiqui, hrithikroshan
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनके साथ सेट पर हुए कई किस्सों को लेकर खुलासा किया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऋतिक रोशन की तारीफ की और बताया कि कैसे 'ऋतिक रोशन उनसे अलग और अनोखे दिखते हैं।
Trending Videos
सेट पर लोग उनसे पूछते थे- आप कौन हैं?
- फोटो : इंस्टाग्राम@nawazuddin._siddiqui
लोग उनसे पूछते थे- आप कौन हैं?
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें अक्सर अपनी ही फिल्म के सेट पर रोक दिया जाता था। उन्हें भीड़ में घुलने-मिलने में मजा आता है। शुरुआती दिनों में जब वे ऑडिशन के लिए जाते थे, तो लोग कहते थे कि वे अभिनेता जैसे नहीं दिखते। इससे उन्हें गुस्सा और दुख होता था। वे कहते हैं कि लोग उनसे पूछते थे, आप कौन हैं? और जब वे बताते कि वे अभिनेता हैं, तो लोग कहते, "आप तो अभिनेता जैसे दिखते नहीं।
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें अक्सर अपनी ही फिल्म के सेट पर रोक दिया जाता था। उन्हें भीड़ में घुलने-मिलने में मजा आता है। शुरुआती दिनों में जब वे ऑडिशन के लिए जाते थे, तो लोग कहते थे कि वे अभिनेता जैसे नहीं दिखते। इससे उन्हें गुस्सा और दुख होता था। वे कहते हैं कि लोग उनसे पूछते थे, आप कौन हैं? और जब वे बताते कि वे अभिनेता हैं, तो लोग कहते, "आप तो अभिनेता जैसे दिखते नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवाजुद्दीन से कैसे उनसे अलग दिखते हैं ऋतिक
- फोटो : इंस्टाग्राम@nawazuddin._siddiqui, hrithikroshan
ऋतिक रोशन को लेकर कही खास बात
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा, "आप अपरंपरागत दिखते हैं'। भाई, मैं अपरंपरागत कैसे हो सकता हूं, जब भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं। मैं पारंपरिक हूं, यह ऋतिक रोशल हैं जो अपरंपरागत दिखते हैं।"
यह भी पढ़ें:
Justin Bieber: जस्टिन बीबर की बात सुनकर चौंक जाएंगे आप, बोले- 'मैं दूसरों को खुश करने के खुद से नफरत...
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा, "आप अपरंपरागत दिखते हैं'। भाई, मैं अपरंपरागत कैसे हो सकता हूं, जब भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं। मैं पारंपरिक हूं, यह ऋतिक रोशल हैं जो अपरंपरागत दिखते हैं।"
यह भी पढ़ें:
Justin Bieber: जस्टिन बीबर की बात सुनकर चौंक जाएंगे आप, बोले- 'मैं दूसरों को खुश करने के खुद से नफरत...
नवाजुद्दीन ने बताया फिल्म तलाश का एक किस्सा
- फोटो : इंस्टाग्राम@nawazuddin._siddiqui
फिल्म तलाश का एक किस्सा
इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने फिल्म 'तलाश' का एक किस्सा सुनाया। 'तलाश' की शूटिंग के दौरान एक गार्ड ने उन्हें सेट में घुसने से रोक दिया था। गार्ड को समझाने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। वे कहते हैं कि आज भी उनके साथ ऐसा होता है। हाल ही में 'रात अकेली है पार्ट 2' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर हनी त्रेहान उन्हें ढूंढते थे, जबकि वे उनके ठीक पीछे खड़े होते थे। नवाजुद्दीन को यह सब अच्छा लगता है। वे कहते हैं कि उनका ऐसा स्वभाव है और वे इसका फायदा उठाते हैं।
यह भी पढ़ें:
Tamannaah Bhatia Odela 2: 'ओडेला 2' में भैरवी के रोल को लेकर तमन्ना भाटिया ने कही खास बात, बोलीं- भाग्यशाली...
इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने फिल्म 'तलाश' का एक किस्सा सुनाया। 'तलाश' की शूटिंग के दौरान एक गार्ड ने उन्हें सेट में घुसने से रोक दिया था। गार्ड को समझाने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। वे कहते हैं कि आज भी उनके साथ ऐसा होता है। हाल ही में 'रात अकेली है पार्ट 2' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर हनी त्रेहान उन्हें ढूंढते थे, जबकि वे उनके ठीक पीछे खड़े होते थे। नवाजुद्दीन को यह सब अच्छा लगता है। वे कहते हैं कि उनका ऐसा स्वभाव है और वे इसका फायदा उठाते हैं।
यह भी पढ़ें:
Tamannaah Bhatia Odela 2: 'ओडेला 2' में भैरवी के रोल को लेकर तमन्ना भाटिया ने कही खास बात, बोलीं- भाग्यशाली...
विज्ञापन
नवाजुद्दीन ने अपने रंग को लेकर बताई बात
- फोटो : इंस्टाग्राम@nawazuddin._siddiqui
रंग को लेकर बताई खास बात
पहले एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने रंग और शक्ल को लेकर लोगों के बुरे बर्ताव के बारे में भी बात की थी। नवाजुद्दीन ने कहा कि लोग उन्हें हमेशा कहते हैं कि वे बदसूरत हैं। दुख की बात यह है कि अब वे भी इस पर यकीन करने लगे हैं। वे कहते हैं, "कुछ लोग मेरी शक्ल से नफरत क्यों करते हैं, पता नहीं। शायद इसलिए कि मैं इतना बुरा दिखता हूं। मैं खुद को आईने में देखता हूं तो सोचता हूं कि इतनी खराब शक्ल लेकर फिल्म इंडस्ट्री में क्यों आया?"
यह भी पढ़ें:
David Warner: नितिन की 'रॉबिनहुड' को प्रमोट करने हैदराबाद पहुंचे डेविड वार्नर, वेंकी कुदुमुला ने किया स्वागत
पहले एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने रंग और शक्ल को लेकर लोगों के बुरे बर्ताव के बारे में भी बात की थी। नवाजुद्दीन ने कहा कि लोग उन्हें हमेशा कहते हैं कि वे बदसूरत हैं। दुख की बात यह है कि अब वे भी इस पर यकीन करने लगे हैं। वे कहते हैं, "कुछ लोग मेरी शक्ल से नफरत क्यों करते हैं, पता नहीं। शायद इसलिए कि मैं इतना बुरा दिखता हूं। मैं खुद को आईने में देखता हूं तो सोचता हूं कि इतनी खराब शक्ल लेकर फिल्म इंडस्ट्री में क्यों आया?"
यह भी पढ़ें:
David Warner: नितिन की 'रॉबिनहुड' को प्रमोट करने हैदराबाद पहुंचे डेविड वार्नर, वेंकी कुदुमुला ने किया स्वागत