अभिनेता सनी देओल फिल्म 'जाट' में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार है, जो जल्द पूरा होगा। आज रविवार को मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट पर अपडेट दिया है। उन्होंने इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सनी देओल गरजते दिख रहे हैं।
Jaat Movie Trailer: फिर गरजेंगे सनी देओल, 'जाट' का प्रोमो हुआ रिलीज, इस दिन दस्तक देगा फिल्म का ट्रेलर
Sunny Deol Movie Jaat Trailer: सनी देओल की आगामी फिल्म है 'जाट'। इसके ट्रेलर रिलीज पर आज रविवार को मेकर्स ने अपडेट शेयर किया है।
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' (2023) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा। इसके जरिए उनका धांसू कमबैक हुआ और अभिनेता के पास फिल्मों की झड़ी लग गई। सनी देओल 'गदर 2' के बाद अब जल्द ही फिल्म 'जाट' में नजर आएंगे। इसके ट्रेलर का प्रोमो आज पीपल मीडिया फैक्ट्री के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। साथ ही बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 24 मार्च को रिलीज होगा।
फिल्म कब होगी रिलीज?
आज रविवार को जारी प्रोमो में एक ट्रक दिखाया गया है। सनी देओल तेवर दिखाते नजर आए हैं। बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'सॉरी बोल'। मेकर्स ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, 'धमाकेदार ट्रेलर की झलक। पूरा ट्रेलर 24 मार्च को दोपहर 12.06 बजे रिलीज होगा'। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान गोपीचंद मालिनेनी ने संभाली है।
Upcoming Action Movies: सिकंदर से लेकर जाट तक, इस साल रिलीज होंगी बड़ें स्टार्स की ये एक्शन से भरपूर फिल्में
ये सितारे भी आएंगे नजर
इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म को नवीन यरनेनी, रविशंकर यालामंचिली, टी. जी. विश्व प्रसाद और विवेक कुचिबोटला मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह एक्शन ड्रामा फिल्म है।
Sunny Deol: सनी देओल की फिल्म को नहीं मिल रहे खरीदार, विशाल राणा के बनाए ‘प्रोजेक्ट’ में छंगाणी का भारी निवेश
यूजर्स से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
फिलहाल फिल्म के ट्रेलर प्रोमो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, 'पसंदीदा हीरो को फिल्म के लिए बधाई'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हम तो 'लाहौर 1947' का इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी'।