हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर यानी बहन मनारा चोपड़ा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के गाने ‘अजीब दास्तां है ये’ को रिक्रिएट किया। इस गाने काे लेकर मनारा के फैंस ने उन्हें सराहा। लेकिन वह इस कारण ट्रोल भी हुईं। वैसे मनारा अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं है, जिन्होंने गायिकी की है, पहले भी कई अभिनेता और अभिनेत्रियां अभिनय के अलावा गायिकी भी कर चुके हैं।
Mannara Chopra: मनारा चोपड़ा ने गाया लता मंगेशकर का गाना, आलिया भट्ट से लेकर सलमान खान तक कर चुके हैं गायिकी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sun, 23 Mar 2025 10:07 AM IST
सार
कई अभिनेता-अभिनेत्रियां बॉलीवुड में ऐसे हैं जो अभिनय के अलावा गायिकी में भी हाथ आजमा चुके हैं। इस लिस्ट में सलमान खान, आलिया भट्ट के अलावा कई और कलाकार भी शामिल हैं, जो अभिनय के अलावा गायिकी भी बड़े पर्दे कर चुके हैं।
विज्ञापन