सब्सक्राइब करें

Box Office Report Saturday: 'छावा'-'द डिप्लोमैट' को मिला वीकएंड का फायदा, शनिवार को बेदम रही 'तुमको मेरी कसम'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sun, 23 Mar 2025 07:49 AM IST
सार

Box Office Collection Report Saturday: विक्की कौशल की 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' की कमाई में भी उछाल आया। 'तुमको मेरी कसम' का शनिवार को संघर्ष जारी रहा। 

विज्ञापन
Box Office Report Saturday chhaava day 37 the Diplomat day 9 Tumko Meri Kasam day 2 films total collections
द डिप्लोमैट, छावा - फोटो : एक्स

विक्की कौशल की 'छावा' और जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। इसके साथ ही शुक्रवार नई फिल्म रिलीज हुई 'तुमको मेरी कसम'। हालांकि, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बेहद खराब रहा। तीनों फिल्म की कमाई में काफी अंतर देखने को मिला। एक ओर जहां 'छावा' को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अब भी यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है तो वहीं जॉन की 'द डिप्लोमैट' धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। 'तुमको मेरी कसम' बेदम हो गई। चलिए जानते हैं कि शनिवार को इन फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया है।

Trending Videos
Box Office Report Saturday chhaava day 37 the Diplomat day 9 Tumko Meri Kasam day 2 films total collections
तुमको मेरी कसम - फोटो : इंस्टाग्राम @adah_ki_adah

तुमको मेरी कसम
'तुमको मेरी कसम' शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में अनुपम खेर, इश्वाक सिंह, अदा शर्मा, एशा देओल, मेहरान माजदा, सुशांत सिंह और दुर्गेश कुमार जैसे कई कलाकार हैं, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों पर फिल्म का जादू नहीं चला। पहले दिन ही फिल्म की कमाई लाखों रुपये में सिमट गई थी। फिल्म ने शुक्रवार को महज 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, शनिवार को दूसरे दिन इसका कलेक्शन उछाल के साथ 24 लाख रुपये रहा। वहीं, अब इसकी कुल कमाई 39 लाख रुपये हो चुकी है।
Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

विज्ञापन
विज्ञापन
Box Office Report Saturday chhaava day 37 the Diplomat day 9 Tumko Meri Kasam day 2 films total collections
द डिप्लोमैट - फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब

'द डिप्लोमैट' का कलेक्शन
जॉन अब्राहिम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च को होली के अवसर पर रिलीज हुई थी, लेकिन अभिनेता के लिए इस बार की होली फीकी रही, क्योंकि फिल्म उम्मीद के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म में जॉन अब्राहम की अदाकारी को तो समीक्षकों द्वारा सराहा गया, लेकिन अब इसे कमाई के मामले में संघर्ष करना पड़ रहा है। शनिवार को नौंवे दिन फिल्म ने उछाल के साथ 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म का कुल कलेक्शन 22.75 करोड़ रुपये हो चुका है।

Box Office Report Saturday chhaava day 37 the Diplomat day 9 Tumko Meri Kasam day 2 films total collections
छावा - फोटो : इंस्टाग्राम

'छावा' की कमाई
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी फिल्म 'छावा' 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई। सिनेमाघरों में लगे इसे एक महीने से ऊपर हो गया है। अब भी फिल्म की कमाई करोड़ों रुपये में हो रही है। शनिवार को यानी कल फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 37वां दिन था। बीते दिन फिल्म ने उछाल के साथ 3.70 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 578.65 करोड़ रुपये हो चुकी है।
Esha Deol: एशा ने 'तुमको मेरी कसम' से किया कमबैक, दूसरी पारी की पहली फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा सकी दम 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed