सब्सक्राइब करें

Nusrat Jahan: कोर्ट ने नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी को कानूनी रूप से बताया अवैध, दूसरी बार फेरे ले चुकी हैं एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 17 Nov 2021 08:46 PM IST
विज्ञापन
nusrat jahan and nikhil jain marriage is not legally valid according to rules a court in kolkata
नुसरत जहां-निखिल जैन - फोटो : Instagram
loader
बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां निखिल जैन के साथ अपनी शादी को लेकर काफी समय से विवादों में घिरी हुई हैं। 19 जून 2019 को शादी के बंधन में बंधे निखिल और नुसरत ने बहुत ही धूमधाम से शादी रचाई थी। इन दोनों की शादी तुर्की में हुई और टर्किश मैरिज रेग्युलेशन्स के आधार पर हुई थी। इसके आधार पर ही नुसरत ने निखिल से अपने सेपरेशन के लिए तलाक का आवेदन देने से मना कर दिया था। नुसरत का कहना है कि तुर्की का कानून भारत में मान्य नहीं है इसलिए उनकी शादी की भी यहां कोई मान्यता नहीं।

कोलकाता कोर्ट ने कहा कानूनी रूप से वैध नहीं शादी

कोलकाता कोर्ट ने अब नुसरत जहां और निखिल जैन की पहली शादी को कानूनी रूप से अमान्य बताया है। नुसरत जहां की बात को सही मानते हुए और कोर्ट द्वारा पास किए गए आदेश में ये कहा गया कि आस्था के आधार पर नुसरत जहां मुस्लिम हैं और निखिल जैन हिंदू हैं। कोलकाता कोर्ट ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत नुसरत और निखिल जैन की शादी नहीं हुई है। 
 
 

 

Trending Videos
nusrat jahan and nikhil jain marriage is not legally valid according to rules a court in kolkata
नुसरत जहां और निखिल जैन - फोटो : सोशल मीडिया
अपनी शादी पर तोड़ी थी नुसरत जहां ने चुप्पी 
 
निखिल जैन के साथ अपनी शादी को लेकर उठे विवाद पर नुसरत जहां ने मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए अपनी बात सामने रखी थी। नुसरत ने कहा था, ‘मुझे उन्हें कुछ नहीं कहना है, उन्होंने न तो मेरे होटल के बिल भरे हैं और न ही मेरे शादी के खर्चे उठाए हैं। मेरी छवि को गलत तरफ से दर्शाया गया है, इसलिए मैं अब ये सब बातें क्लियर कर रही हूं। मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं’। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नुसरत जहां ने कहा किसी को भी अपनी चीजों के लिए दोष देना बहुत ही आसान काम हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा बिलकुल नहीं किया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
nusrat jahan and nikhil jain marriage is not legally valid according to rules a court in kolkata
निखिल जैन, नुसरत जहां - फोटो : इंस्टाग्राम
नुसरत ने निखिल पर धोखाधड़ी का लगाया था आरोप
 
नुसरत जहां उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने निखिल जैन के साथ अपनी शादी को मान्य नहीं बताया था। दोनों अपनी शादी के विवाद को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में रहे। दोनों के रिश्ते पर लगातार सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद नुसरत ने निखिल के साथ अपनी शादी को अमान्य बताते हुए उन पर पैसों का गलत इस्तेमाल करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। तो वहीं निखिल ने भी नुसरत के व्यवहार पर सवाल उठाए थे।


 
nusrat jahan and nikhil jain marriage is not legally valid according to rules a court in kolkata
नुसरत जहां, यश दास गुप्ता - फोटो : Instagram
दिवाली पर यशदास गुप्ता से रिश्ता किया ऑफिशियल 
 
निखिल जैन से शादी के विवाद के साथ- साथ नुसरत जहां लगातार बंगाली अभिनेता यशदास गुप्ता के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं।  दिवाली के खास मौके पर  नुसरत जहां ने यशदास गुप्ता संग अपना रिश्ता ऑफिशियल किया। नुसरत ने दिवाली के मौके पर पति यश और बेटे ईशान के साथ पहली बार तस्वीर साझा की। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की यह तस्वीरें खूब वायरल हुईं। निखिल जैन से अलग होने के बाद पहली बार नुसरत की मांग में सिंदूर नजर आया। 
विज्ञापन
nusrat jahan and nikhil jain marriage is not legally valid according to rules a court in kolkata
नुसरत जहां, यश दास गुप्ता - फोटो : सोशल मीडिया
प्रेग्नेंसी को लेकर भी उठे सवाल 
 
ये मुद्दा तब अधिक बढ़ गया जब इनकी शादी के विवाद के बीच नुसरत प्रेग्नेंट हुईं। नुसरत जहां ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की कई तस्वीरें साझा की थी। नुसरत जहां के प्रेग्नेंसी पर जवाब देते हुए निखिल ने कहा था कि पिछले साल दिसंबर से नुसरत उनसे अलग अपने-माता पिता के घर रह रही रहीं इसलिए उन्हें ये किसका बच्चा है इसकी जानकारी नहीं है। बतातें चले कि  नुसरत ने इसी साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया था। नुसरत ने इशारों इशारों में ही फैंस को यह बता दिया कि उन्होंने यश दास गुप्ता संग शादी कर ली है।
 


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed