पाखी शर्मा उर्फ बॉबी डार्लिंग आज अपना जन्म दिन मना रही हैं। फिल्मों और टीवी की दुनिया में बॉबी डार्लिंग ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कई तरह की परेशानियों और संघर्ष का सामना पड़ा। इस दौरान बॉबी ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी देखे। तो चलिए आज बॉबी डार्लिंग जन्म दिन के अवसर पर जानते है उनके एक्टिंग करियर के बारे में पढ़िए इस रिपोर्ट में...
Bobby Darling: पंकज से बॉबी डार्लिंग बनने का सफर नहीं था आसान, करना पड़ा इन परेशानियों का सामना
बॉबी डार्लिंग उर्फ पाखी शर्मा और पंकज शर्मा, जी हां... ये तीनों ही नाम उन्हीं के हैं। दिल्ली की रहने वाली ‘बॉबी डार्लिंग’ का जन्म ‘पंकज शर्मा’ के रूप में हुआ था। महज 15 साल की उम्र में बॉबी के आने तक उन्हें एहसास हो गया कि वो हैं तो मर्द, लेकिन उनके अंदर कहीं न कहीं एक औरत है। बॉबी ने जब ये बात अपने पिता को बताई तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। ये वो दौर था जब भारत में ट्रांसजेंडर शब्द को पाप की नजर से देखा जाता था। लेकिन बॉबी अपने इस दर्द से भागने के बजाय उसी के साथ जीने का फैसला कर लिया।
बढती उम्र के साथ साथ बॉबी ने अपनी जिंदगी में कुछ करने का फैसला किया और बहुत ही कम समय में दिल्ली में किसी की मदद से बॉबी डार्लिंग फैशन इंडस्ट्री से जुड़ गयीं और धीरे-धीरे अपने टैलेंट के दम पर में पहचान बनाने लगीं। साल 2010 में बॉबी डार्लिंग ने ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट करवाया और वे पंकज से पाखी बन गईं, लेकिन इसके बाद भी उनका संघर्ष कम नहीं हुआ। क्योंकि आज से 20 साल पहले भारत में ‘ट्रांसजेंडर’ एक नया विषय था और लोग इसे आसानी से अपनाने से झिझकते थे।
यह भी पढ़ें: 2023 में फिर आएंगे बॉलीवुड के 'अच्छे दिन', दूसरे हफ्ते में धमाल मचाएंगी ये 15 फिल्में
आगे जब बॉबी डार्लिंग ने बतौर ट्रांसजेंडर मुंबई का रुख किया तो बॉलीवुड में शुरआत में उन्हें कोई काम नहीं मिला। इस दौरान रोजी रोटी के लिए उन्हें ‘बार’ में डांस भी करना पड़ा था। कड़ी मेहनत करने के बाद बॉबी ने मुंबई फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा और वहा अपनी एक अलग पहचान बनाई। इस दौरान उनकी कई बॉलीवुड स्टार्स से दोस्ती भी हो गयी और साथ ही वह फिल्मों में रोल भी तलाश करने लगीं। आखिरकार बॉबी की मेहनत रंग लायी और साल 1999 में उन्होंने सुभाष घई कि फिल्म ‘ताल’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर इंडस्ट्री में कदम रखा था।
यह भी पढ़ें: राधिका मदान ने बांधे विशाल भारद्वाज की तारीफों के पुल, बोलीं- मुझे इंडस्ट्री की चकाचौंध...
बॉबी डार्लिंग इस फिल्म के बाद कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। जिसमें ‘स्टाइल’, ‘न तुम जानो न हम’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिये’, ‘पेज 3’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘टॉम डिक एंड हैरी’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘ट्रैफ़िक सिग्नल’, ‘शिरिन फरहाद की तो निकल पड़ी’ और ‘हंसी तो हंसी’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरे।
यह भी पढ़ें: अभिषेक के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट? इस डायरेक्टर की फिल्म में काम करेंगे जूनियर बच्चन