Parineeti Chopra: 'गलती सुधारना मेरा फर्ज', शादी की सालगिरह पर परिणीति का शरारती अंदाज; पति राघव को दी बधाई
Raghav Chadha Happy Anniversay: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर 2023 में हुई थी। आज दोनों की शादी की सालगिरह है। दोनों इस खास दिन को पेरिस में सेलिब्रेट कर रहे हैं।
विस्तार
परिणीति चोपड़ा ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी और राघव की कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों को देखकर साफ पता चल रहा है कि दोनों मस्ती कर रहे हैं और एक साथ बेहद खुश हैं। इन तस्वीरों के साथ परिणीति ने नॉटी अंदाज में कैप्शन में लिखा, 'एक पत्नी होने के नाते, गलती सुधारना मेरा फर्ज था। मेरी रागाई, शादी की सालगिरह मुबारक। मेरे जीवन का प्यार, मेरा पग्लू दोस्त, मेरा शांत और संयमित पति - मैं अपनी बाकी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए बेताब हूं...।'
परिणीति के अलावा राघव चड्ढा ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'ब्रेकिंग- पत्नी अपने पति को अपने अलावा किसी और चीज से प्यार करने से मना कर देती है, यहां तक कि शहरों से भी नहीं, उस लड़की को शादी की सालगिरह मुबारक जो हर जगह को घर जैसा महसूस कराती है।'
राघव और परिणीति ने 24 सितंबर, 2023 को राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह में विवाह किया। परिणीति की शादी में उनकी कजिन सिस्टर और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से लेकर अरविंद केजरीवाल, आदित्य ठाकरे, भगवंत मान, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, हरभजन सिंह और सानिया मिर्जा भी मौजूद थीं।
यह भी पढ़ें: AR Rahman: एआर रहमान को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत, ‘वीरा राजा वीरा’ गाने के कॉपीराइट मामले को किया रद्द
राघव और परिणीति माता-पिता बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 25 अगस्त को इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर करके अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी, जिसमें '1+1=3' से सजा एक केक और हाथों में हाथ डाले चलते हुए एक छोटा सा वीडियो दिखाया गया था।
यह भी पढ़ें: Nakuul Mehta: 'डू यू वाना पार्टनर' को लेकर नकुल मेहता की राय, अपने किरदार को लेकर कही यह खास बात