चार साल बाद वापसी करेगी 90 के दशक की यह मशहूर एक्ट्रेस, रूसी फिल्म में आएंगी नजर; यहां देखें फिल्म की झलक
Pooja Batra Russian Movie The Magic Lamp: बॉलीवुड के बाद अब रूसी फिल्म 'द मैजिक लैंप' में नजर आएंगी बॉलीवुड की यह अदाकारा। देखिए फिल्म के सेट से खास झलक।
विस्तार
पूजा ने अपनी नई रूसी फिल्म 'द मैजिक लैंप' के सेट से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने की खुशी जताई और कहा कि कला और फिल्मों की कोई सीमा नहीं होती। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा कि इस प्रोजेक्ट में काम करके उन्हें बहुत मजा आया।
पूजा ने फिल्म निर्माता जो राजन के साथ मिलकर एक अंग्रेजी लघु फिल्म 'इकोज ऑफ अस' भी बनाई है। यह फिल्म प्रेम, दुख और मानवीय रिश्तों की कहानी है, जिसमें कथित तौर पर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर हैं। यह यूलिया की पहली फिल्म है। इस फिल्म में दीपक तिजोरी और स्पेनिश अभिनेत्री एलेसेंड्रा व्हेलन मेरेडिज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे जो राजन ने लिखा और निर्देशित किया है, और इसे पूजा के लॉस एंजिल्स स्थित प्रोडक्शन हाउस ग्लोबेलिंक ने बनाया है।
यह भी पढ़ें: माही विज ने अस्पताल से शेयर किया हेल्थ अपडेट, बताई अपनी दिली इच्छा, फैंस से की खास गुजारिश
पूजा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 1993 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद वह भारत की मशहूर मॉडल बनीं। उन्होंने 250 से ज्यादा फैशन शो में हिस्सा लिया। 1997 में उनकी पहली फिल्म 'विरासत' आई, फिर 'भाई' और 'हसीना मान जाएगी' जैसी 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्म 'ताज महल एन इटरनल लव स्टोरी' 2004 में कान फिल्म समारोह में दिखाई गई थी। 2021 में वह फिल्म 'स्क्वाड' में नंदिनी राजपूत के किरदार में नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: एक-दूजे से जुदा हो रहे हुनर हाली-मयंक गांधी, शुरू हुई तलाक की कार्यवाही, पैपराजी से मुंह छुपाते नजर आए एक्टर