एक-दूजे से जुदा हो रहे हुनर हाली-मयंक गांधी, शुरू हुई तलाक की कार्यवाही, पैपराजी से मुंह छुपाते नजर आए एक्टर
Hunr Hali Mayank Gandhi Divorce Proceedings: टीवी के पॉपुलर कपल हुनर हाली और मयंक गांधी अपनी शादी के नौ साल बाद एक-दूजे से तलाक ले रहे हैं। कथित तौर पर आज से तलाक की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हुनर हाली और मयंक गांधी एक कोर्ट के बाहर नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी दोनों की ओर से तलाक की कार्यवाही को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कोर्ट के इस वीडियो के सामने आने से उनकी तलाक की अफवाहें सच साबित हो रही हैं। जहां एक ओर हुनर एक वकील से बात करने के बाद कोर्ट के अंदर जाती दिखीं। वहीं कोर्ट से बाहर आते वक्त मयंक पैपराजी को देखते ही अपना मुंह हाथ से छुपाने की कोशिश करते नजर आए।
हुनर हाली और मयंक गांधी ने 2016 में शादी की थी। इनकी शादी पारंपरिक पंजाबी तरीके से दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में स्थित पहाड़ी वाले गुरुद्वारे में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुनर और मयंक की पहली मुलाकार परिवार के जरिए ही हुई थी। इनकी अरेंज मैरिज थी।
हुनर और मयंक दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल्स सेट करते नजर आए। हालांकि, पिछले काफी वक्त से दोनों साथ नजर नहीं आ रहे थे और ना सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें शेयर कर रहे थे। ऐस में फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
दरअसल, हुनर अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही परेशानियों से ब्रेक लेना चाहती हैं। हुनर को 'पटिया बेब्स', 'कहानी घर-घर की' और 'वीर हनुमान' जैसे शोज में देखा जा चुका है। वहीं, मयंक को 'काला टीका' और 'अदालत' जैसे टीवी शोज के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: माही विज ने अस्पताल से शेयर किया हेल्थ अपडेट, बताई अपनी दिली इच्छा, फैंस से की खास गुजारिश