माही विज ने अस्पताल से शेयर किया हेल्थ अपडेट, बताई अपनी दिली इच्छा, फैंस से की खास गुजारिश
Mahhi Vij Health Update: हाल ही में माही विज की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं आज अभिनेत्री ने अस्पताल से अपनी सेहत के बारे में जानकारी शेयर की है।
विस्तार
माही को तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराना गया था। इसकी बात की पुष्टि माही की पब्लिसिस्ट अवंतिका सिन्हा ने की थी। आज माही ने अस्पताल से अपनी हेल्थ अपडेट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ माही ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें।'इस वीडियो में माही ने कहा कि आज सुबह भी उन्हें बुखार था। डेंगू नेगेटिव आया है। मलेरिया और टाइफाइड के लक्षण भी नहीं है। यह सीवियर वायरल है।
माही ने आगे इस वीडियो में बताया कि उन्हें इस बात का सबसे ज्यादा दुख हो रहा है कि वह शूटिंग पर नहीं जा पा रही हैं। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत की है। इसके आगे माही ने अपने फैंस से गुजारिश की है कि वह उनके जल्द सही होने की प्रार्थना करें ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और शूट पर जा सकें। माही ने बताया कि वह अपना पूरा ध्यान रख रही हैं।
माही विज अपने पति जय भानुशाली से कथित अलगाव के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसी भी अफवाहें थीं कि माही, जय से भारी भरकम गुजारा भत्ता ले रही हैं। हालांकि, माही के एक करीबी दोस्त ने इन अफवाहों का खंडन किया। माही ने भी एक वीडियो के जरिए इन दावों को खारिज किया है।
यह भी पढे़ं: एक-दूजे से जुदा हो रहे हुनर हाली-मयंक गांधी, शुरू हुई तलाक की कार्यवाही, पैपराजी से मुंह छुपाते नजर आए एक्टर
माही के इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने अपनी राय पेश की है और एक्ट्रेस के जल्द सही होने की दुआ की है। एक्ट्रेस अदा खान, टीना दत्ता और भारती सिंह ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ', रिधिमा पंडित ने माही की इस पोस्ट पर लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। गौहर खान ने लिखा, 'आप ठीक हो जाएंगे, थोड़ा सदका दीजिए', फलक नाज ने लिखा, 'अपना ख्याल रखना माही जल्दी ठीक हो जाओ'
यह भी पढ़ें: चार साल बाद वापसी करेगी 90 के दशक की यह मशहूर एक्ट्रेस, रूसी फिल्म में आएंगी नजर; यहां देखें फिल्म की झलक..