सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Mahhi Vij Hospitalised Due To High Fever Amid Divorce Buzz With Husband Jay Bhanushali

इस बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुईं माही विज, पति से तलाक को लेकर सुर्खियो में थीं अभिनेत्री

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Fri, 07 Nov 2025 12:12 AM IST
सार

Mahhi Vij Hospitalised: हाल ही में माही विज अपने पति जय भानुशाली से कथित अलगाव के कारण सुर्खियों में रहीं। 

विज्ञापन
Mahhi Vij Hospitalised Due To High Fever Amid Divorce Buzz With Husband Jay Bhanushali
माही विज - फोटो : इंस्टाग्राम@mahhivij
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीवी एक्ट्रेस माही विज अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच खबर है कि अभिनेत्री की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
Trending Videos

विरल भयानी के मुताबिक माही को तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। माही की पब्लिसिस्ट अवंतिका सिन्हा ने पुष्टि की कि अभिनेत्री अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि माही को तेज बुखार है और वह कमजोर हो गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

तलाक के चलते सुर्खियों में माही
हाल ही में माही विज अपने पति जय भानुशाली से कथित अलगाव के कारण सुर्खियों में रहीं। ऐसी भी अफवाहें थीं कि माही जय से भारी भरकम गुजारा भत्ता ले रही हैं। बाद में, माही के एक करीबी दोस्त ने इन अफवाहों का खंडन किया। 'नच बलिए 5' फेम माही ने भी एक वीडियो के जरिए इन दावों को खारिज किया।

Mahhi Vij Hospitalised Due To High Fever Amid Divorce Buzz With Husband Jay Bhanushali
माही विज और जय भानुशाली - फोटो : इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर दी अपडेट
कुछ घंटे पहले, माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में, वह सर्दियों के कपड़े पहने हुए और बीमार दिख रही थीं। उन्होंने अलग-अलग दवाइयों वाली एक और तस्वीर भी लगाई और लिखा, 'बीमार।'

तलाक की अर्जी पर हस्ताक्षर किए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय और माही काफी समय से अलग रह रहे थे। इस जोड़े ने रिश्ते सुधारने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। कुछ महीने पहले ही दोनों ने तलाक की अर्जी दी। जुलाई-अगस्त 2025 में दोनों ने तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर कर दिए थे। तलाक की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए, माही ने लोगों से उनकी और उनके बच्चों की निजता का सम्मान करने को कहा।

टीवी जगत में एक और तलाक! शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे जय भानुशाली और माही विज, आपसी सहमति से लिया फैसला
 

2011 में हुई थी शादी
माही विज और जय भानुशाली की शादी साल 2011 में हुई थी। साल 2017 में इस कपल ने दो बच्चों- खुशी और राजवीर को गोद लिया। अगस्त 2019 में कपल के घर बेटी तारा का जन्म हुआ। कथित तौर पर शादी के 14 साल बाद यह खूबसूरत जोड़ी अलग हो रही है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed