The Family Man: फैमिली मैन 3 के ट्रेलर लॉन्च पर स्टेज से गिरी यह एक्ट्रेस, को-एक्टर्स ने संभाला; वीडियो वायरल
Ashlesha Thakur Viral Video: आज शुक्रवार को 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसके ट्रेलर लॉन्च के दौरान स्टेज से उतरते वक्त लड़खड़ाई यह एक्ट्रेस। देखें वीडियो।
विस्तार
मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अब इसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीरीज की यह एक्ट्रेस स्टेज से उतरते समय लड़खड़ा गई। जानिए आखिर कौन है वो।
यह खबर भी पढ़ें: The Family Man 3: वॉन्टेड हुए श्रीकांत, परिवार को भी पता चली सच्चाई; यहां देखें 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर
कौन है वो एक्ट्रेस?
जी हां वो अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि 'द फैमिली मैन' फ्रेंचाइजी में मनोज बाजपेयी (श्रीकांत तिवारी) की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर हैं। वायरल हो रहे वीडियो में अश्लेषा स्टेज से उतरते हुए दिख रही हैं, तभी उनका अचानक पैर फिसला और वह गिर गई। हालांकि इस दौरान उनके साथ मौजूद उनकी को-एक्ट्रेस प्रियामणि ने उन्हें संभाला और उठाया।
यह खबर भी पढ़ें: सुजैन खान की मां का निधन, ऋतिक-सबा के अलावा कई एक्टर्स सांत्वना देने पहुंचे; शाम चार बजे होंगी सुपुर्द-ए-खाक
कब रिलीज होगी 'द फैमिली मैन 3'?
'द फैमिली मैन' सीजन 3 सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। इस बार उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्शन में जुड़े हैं। ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 का प्रीमियर 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होगा। इस बार सीरीज श्रीकांत तिवारी का टकराव दो दुश्मनों- जयदीप अहलावत और निमरत कौर से होगा। पहले के मुख्य किरदार भी सीरीज का हिस्सा हैं, जैसे प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अश्लेषा ठाकुर (धृति तिवारी) और वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी) आदि मौजूद हैं।