The Girlfriend X Review: रश्मिका मंदाना की एक्टिंग से इंप्रेस फैंस, यूजर्स बोले- ‘कहानी के स्लो पेस से निराश’
Rashmika Mandanna Film Girlfriend X Review: आज रश्मिका मंदाना की साउथ फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी राय जाहिर कर दी है। क्या रहा फिल्म को देखकर यूजर्स का रिएक्शन, जानिए?
विस्तार
फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ लव स्टोरी फिल्म जरूर है लेकिन इसमें एक रिश्ते की कई परतों को खोला गया है। फिल्म में लीड रोल में धीक्षित शेट्टी और रश्मिका मंदाना हैं। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म काे लेकर एक्स (ट्विटर) पर यूजर्स ने मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं। हां, फैंस जरूर रश्मिका मंदाना की एक्टिंग से इंप्रेस नजर आए।
फैंस को भा गई रश्मिका की एक्टिंग
फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ की कहानी से ज्यादा चर्चा रश्मिका मंदाना की एक्टिंग को लेकर हो रही है। फिल्म में वह एक ऐसी गर्लफ्रेंड के तौर पर नजर आईं जो अपने रिश्ते को लेकर डाउट में है। अपने किरदार को रश्मिका अच्छे से निभाने में कामयाब रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म गर्लफ्रेंड डिसेंट लव स्टोरी है। लेकिन रश्मिका की एक्टिंग अच्छी है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक अच्छी रोमांटिक ड्रामा, जिसे समझदारी से कहा गया। लेकिन फिल्म के स्लो पेस ने निराश किया।'
The girlfriend first half review decent love story rashmika acting was good interval lo chaala baaga chesindhi insecure love story 🌪❤#TheGirlFriend #TheGirfriendReview #RashmikaMandanna pic.twitter.com/HjAtZxPCr1
— Yash 👑 (@SANDEEPMH07) November 6, 2025
#TheGirlFriend An Honest Romantic Drama, told in a sensible way with some well executed moments, but the inconsistent narration and slow pace hold it back at times!
The film takes time to get going with its slow pace but picks up during the pre-interval portions, which are well… — Venky Reviews (@venkyreviews) November 7, 2025
डायरेक्टर के एफर्ट को सराहा
डायरेक्टर राहुल रविंद्रन के डायरेक्शन को कई सिनेमा लवर से सराहा है। एक यूजर लिखता है, 'हीरो दीक्षित और रश्मिका की एक्टिंग शानदार है। खासकर फिल्म में रश्मिका की स्क्रीन प्रेजेंस और एक्टिंग बेहतरीन थी। निर्देशन अच्छा है और कुछ सीन्स बहुत इमोशनल थे।' कई यूजर्स ने फिल्म 'गर्लफ्रेंड' को हार्ड हीटिंग ड्रामा बताया। इस तरह देखा जाए तो फिल्म काे लेकर यूजर्स ने मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं।
Hero deekshit and Rashmika acting character was superb asal
— 🦚single mowAA 🪓 🐉 (@singlemowa246) November 7, 2025
Rashmika screen presence and acting was top notch from movie
Direction was good and Some scenes are too emotional
Prathi girl chudalsina movie
Overall ga hit movie #TheGirlFriend
#TheGirlFriend opened with good reviews from Telugu 👌💥
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) November 7, 2025
A Hard hitting Relationship Drama from Rashmika 🤝 pic.twitter.com/MLhKejT0oE