सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character

प्रीति जिंटा के इन किरदारों को 'दिल से' लगाकर बैठे दर्शक, डिंपल गर्ल को देख लगा सिनेमा को आखिर 'कोई मिल गया'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 31 Jan 2026 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार

Preity Zinta Birthday: अभिनेत्री प्रीति जिंटा आज 31 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। इस साल वे कमबैक के लिए तैयार हैं। उनके जन्मदिन पर जानिए उनकी दमदार फिल्मों के बारे में

Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character
प्रीति जिंटा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रीति जिंटा आज 51 वर्ष की हो गई हैं। उनका जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला में हुआ था। उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था। प्रीति को चॉकलेट और साबुन के विज्ञापनों में देखा गया। इसके बाद उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 में 'दिल से' के जरिए की थी। उसी साल वह फिल्म 'सोल्जर' में भी नजर आईं। यह फिल्म सुपरहिट रही। इसी के साथ प्रीति जिंटा का करियर भी चल पड़ा। अपनी खूबसूरती और अदाकारी के अलावा प्रीति अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी दर्शकों के बीच पसंद की जाती हैं। प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी रचाई। वे पति के साथ लॉस एंजिल्स शिफ्ट हो गईं। कपल के दो बच्चे हैं। हालांकि, प्रीति सनी देओल के साथ 'लाहौर 1947' से कमबैक कर रही हैं। इससे पहले उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके पिछले 10 दमदार किरदारों पर नजर डालते हैं...

Trending Videos

Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character
दिल से - फोटो : सोशल मीडिया

दिल से (1998) 
प्रीति जिंटा की यह डेब्यू फिल्म थी। इसमें उन्होंने प्रीति नायर का किरदार निभाया। 'दिल से' की कहानी पूर्वोत्तर भारत के उग्रवादी हादसों की है। फिल्म में मुख्य भूमिका शाहरुख खान और मनीषा कोइराला ने अदा की। प्रीति सपोर्टिंग रोल में नजर आईं। इस डेब्यू फिल्म में प्रीति का किरदार काफी छोटा था, लेकिन इस किरदार में भी प्रीति ने जान डाल दी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character
संघर्ष - फोटो : सोशल मीडिया

संघर्ष (1999)
प्रीति जिंटा के करियर की उड़ान भट्ट कैंप की इसी फिल्म से शुरू हुई। इस फिल्म में वे सीबीआई अफसर रीत ओबेरॉय के किरादर में दिखीं। फिल्म की कहानी छोटे बच्चों की किडनैपिंग्स और उनकी हत्याओं पर आधारित है। फिल्म में प्रीति के साथ दो और कलाकार थे, अक्षय कुमार और आशुतोष राणा। हॉलीवुड फिल्म द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स पर आधारित इस फिल्म को डायरेक्ट किया था तनूजा चंद्रा ने।

Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character
क्या कहना - फोटो : सोशल मीडिया

क्या कहना (2000)
प्रीति जिंटा की इस फिल्म को अपने समय के हिसाब बहुत ही प्रोग्रेसिव फिल्म माना गया। फिल्म में प्रीति जिंटा ने प्रिया बक्षी का रोल निभाया। वे फिल्म में बिनब्याही मां की भूमिका निभाती दिखीं। इस फिल्म में प्रीति के अलावा सैफ अली खान, चंद्रचूर सिंह, अनुपम खेर और फरीदा जलाल की अहम भूमिकाएं हैं। इस फिल्म की कहानी के लिए हनी ईरानी को बेस्ट स्टोरी राइटर का अवॉर्ड मिला। प्रीति को भी बेस्ट एक्ट्रेस का नोमिनेशन मिला था। 

Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character
चोरी चोरी चुपके चुपके - फोटो : सोशल मीडिया

चोरी चोरी चुपके चुपके (2001)
अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित यह फिल्म सरोगेसी पर आधारित थी, जिसमें प्रीति एक सरोगेट मां का किरदार निभा रहीं थीं। सलमान खान और रानी मुखर्जी स्टारर यह फिल्म 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। प्रीति जिंटा ने मधुबाला का किरदार अदा किया था।

Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character
दिल चाहता है - फोटो : सोशल मीडिया

दिल चाहता है (2001) 
इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने शालिनी की भूमिका अदा की थी। आमिर खान, अक्षय खन्ना, सैफ अली खान, सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे फिल्म का हिस्सा थे। इस फिल्म को फरहान अख्तर ने लिखा और उन्होंने ही निर्देशन भी किया। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के जीवन में समय के साथ आए उतार-चढ़ाव पर आधारित है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। 

Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character
कल हो ना हो - फोटो : सोशल मीडिया

कल हो ना हो (2003)
इस फिल्म में जया बच्चन, शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा मुख्य किरदारों में थे। प्रीति जिंटा नैना कैथरीन कपूर की भूमिका में दिखीं। यह फिल्म नैना कैथरीन कपूर की कहानी है। वह अपने पड़ोसी अमन माथुर के साथ प्यार में पड़ जाती है, जो कि दिल का मरीज है। इसके चलते वह नैना की जोड़ी अपने दोस्त रोहित पटेल के साथ बनाना चाहता है। फिल्म को लिखा करण जौहर ने, डायरेक्ट निखिल अडवानी ने किया। 2003 की इस सबसे बड़ी हिट फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।

Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character
कोई मिल गया - फोटो : सोशल मीडिया

कोई मिल गया (2003)
राकेश रोशन निर्देशित यह फिल्म एक दूसरे ग्रह के प्राणी और धरती के इंसान यानी ऋतिक रोशन के बीच की दोस्ती पर आधारित है। यह फिल्म कृष सीरीज की पहली किस्त है। फिल्म में प्रीति जिटां ने निशा का किरदार निभाया। यूं तो इस फिल्म के मुख्य किरदार ऋतिक रोशन ही हैं, मगर प्रीति जिंटा ने भी अपनी भूमिका से जान फूंक दी। फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character
अरमान - फोटो : सोशल मीडिया

अरमान (2003)
अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर स्टारर यह पहली फिल्म थी, जिसमें प्रीति ने एक नेगेटिव रोल किया। अपने प्यार को पाने के लिए फिल्म में प्रीति का किरदार तमाम तिकड़में करता है, लेकिन क्लाइमेक्स में उसे अपनी गलती का एहसास भी हो जाता है। प्रीति जिंटा ने सोनिया कपूर का रोल निभाया। फिल्म में प्रीति के नेगेटिव रोल को काफी सराहना मिली।

Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character
लक्ष्य - फोटो : सोशल मीडिया

लक्ष्य (2004)
प्रीति जिंटा की शानदार फिल्मों में 'लक्ष्य' भी शामिल है। इसमें प्रीति ने रोमी का रोल निभाया। फिल्म की कहानी कारगिल की 1999 लड़ाई पर आधारित है और फिल्म में प्रीति एक पत्रकार का किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन अहम भूमिकाओं में थे। फरहान अख्तर निर्देशित इस फिल्म को अपनी कहानी के चलते खूब सरहाना मिली।

Preity Zinta Birthday: Dil Se to Koi Mil Gaya Lakshya Veer Zaara Actress famous Movies and Character
वीर जारा - फोटो : सोशल मीडिया

वीर जारा (2004)
प्रीति जिंटा के करियर की यह भी काफी बड़ी और चर्चित फिल्म है। यशराज फिल्म्स की इस शानदार मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई। इतना ही नहीं 'वीर जारा' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ कहानी सहित फिल्मफेयर पुरस्कारों में चार पुरस्कार जीतने में कामयाब रही। इसे सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इसमें प्रीति जिंटा को जारा की भूमिका में देखा गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed