{"_id":"697db82644ca7a71ed0f15fe","slug":"ananya-panday-and-lakshya-lalwani-starrer-chand-mera-dil-will-release-on-10-april-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इस तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'चांद मेरा दिल', एक-साथ नजर आएंगे लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
इस तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'चांद मेरा दिल', एक-साथ नजर आएंगे लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Chand Mera Dil: फिल्म 'चांद मेरा दिल' में लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो चुका है।
चांद मेरा दिल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे अपकमिंग फिल्म 'चांद मेरा दिल' में एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो गया है। इस फिल्म की घोषणा साल 2024 में की गई है। निर्माताओं ने जानकारी दी थी कि वह इसे 2025 में रिलीज करेंगे। किसी वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। आइए जानते हैं अब फिल्म कब रिलीज होगी?
Trending Videos
ANANYA PANDAY - LAKSHYA: DHARMA'S 'CHAND MERA DIL' RELEASE DATE ANNOUNCED... #DharmaProductions' upcoming intense musical love story #ChandMeraDil, starring #AnanyaPanday and #Lakshya, is set to hit cinemas on 8 May 2026.
विज्ञापनविज्ञापन
This marks #Lakshya's next big-screen outing after the… pic.twitter.com/ogiAJwVNxi — taran adarsh (@taran_adarsh) January 31, 2026
कब रिलीज होगी फिल्म?
अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी पहली बार एक साथ 'चांद मेरा दिल' में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने पहले जानकारी दी थी कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि अब इसकी रिलीज डेट बदल कर 8 मई 2026 कर दी गई है।
अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी पहली बार एक साथ 'चांद मेरा दिल' में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने पहले जानकारी दी थी कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि अब इसकी रिलीज डेट बदल कर 8 मई 2026 कर दी गई है।
चांद मेरा दिल
- फोटो : इंस्टाग्राम
कौन हैं फिल्म के निर्देशक?
फिल्म 'चांद मेरा दिल' का निर्देशन विवेक कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' का निर्देशन किया था। इसमें सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी अहम किरदार में थे। उन्होंने फातिमा सना शेख और आर माधवन की फिल्म 'आप जैसा कोई' का भी निर्देशन किया है। 'चांद मेरा दिल' उनका तीसरा प्रोजेक्ट है।
फिल्म 'चांद मेरा दिल' का निर्देशन विवेक कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' का निर्देशन किया था। इसमें सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी अहम किरदार में थे। उन्होंने फातिमा सना शेख और आर माधवन की फिल्म 'आप जैसा कोई' का भी निर्देशन किया है। 'चांद मेरा दिल' उनका तीसरा प्रोजेक्ट है।
दुनियाभर में छा गया 'धुरंधर' का गाना 'Fa9la', बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड; रैपर ने दी जानकारी
लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट
लक्ष्य लालवानी आखिरी बार वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए थे। इसका निर्देशन आर्यन खान ने किया था। इसमें उनके अभिनय को पसंद किया गया था।
वहीं अनन्या पांडे आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आई थीं।
लक्ष्य लालवानी आखिरी बार वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए थे। इसका निर्देशन आर्यन खान ने किया था। इसमें उनके अभिनय को पसंद किया गया था।
वहीं अनन्या पांडे आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आई थीं।
