{"_id":"697db8e033df22700f08523d","slug":"salman-khan-replied-trollers-for-romantic-look-in-a-scene-of-battle-of-galwan-teaser-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सलमान ने 'बैटल ऑफ गलवां' में रोमांटिक लुक पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोले- 'वैसा ही लुक में इनको भी...'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सलमान ने 'बैटल ऑफ गलवां' में रोमांटिक लुक पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोले- 'वैसा ही लुक में इनको भी...'
एंटरटेनमेंट डेस्क,अमर उजाला
Published by: गोधूलि श्रीवास्तव
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार
salman khan replied trollers: सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवां' का टीजर बीते दिनों रिलीज हो चुका है।शुक्रवार को भाईजान आईएसपीएल का मैच देखने पहुंचे थे। इस मैच के दौरान सलमान ने एक ऐसा बयान किया जिससे उनके ट्रोलर्स को करारा जवाब मिला।
बैटल ऑफ गलवान टीजर रिलीज
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बीते दिसंबर सलमान खान के जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' का टीजर रिलीज हुआ था। जिसके बाद टीजर में दिखाए गए एक सीन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर को काफी ट्रोल किया था। बीते शुक्रवार को सलमान इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग मे शामिल होने सूरत पहुंचे। अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने ट्रोल होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। जानें दहाड़ते हुए क्या बोले सलमान -
ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
सलमान इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में बंगलूरू स्ट्राईकर और दिल्ली सुपरहीरो के बीच हुए मैच में शिरकत करने सूरत पहुंचे थे। जहां एक्टर को 'बैटल ऑफ गलवां' टीजर के सीन को रिक्रिएट करने कहा गया। इसी बीच ट्रोलर्स की तरफ निशाना साधा। सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ' यह सीन कुछ लोगों (ट्रोलर्स ) को रोमांटिक नजर आता है,लेकिन में कर्नल हूं भैया, तो ये कर्नल का लुक है जो की अपने सैनिकों को हौसला देता है।' दहाड़ते हुए एक्टर ने कहा, 'वैसा ही लुक में इनको ( ट्रोलर्स) को भी दे सकता हूं। '
'बैटल ऑफ गलवां' के कौन से सीन को बताया था रोमांटिक?
सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवां' का टीजर दिसंबर 2025 को उनके जन्मदिन के दिन रिलीज किया गया था। इस एक मिनिट का टीजर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया।टीजर में दिखाए गए एक सीन में सलमान लाठी लिए खड़े हैं और अपने सैनिकों को मोटिवेट कर रहे हैं। इसके बाद अपने दुश्मनों पर नजर डालते हैं। इस सीन में ही ट्रोलर्स को सलमान खान का लुक रोमांटिक दिखता है।
Trending Videos
ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
सलमान इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में बंगलूरू स्ट्राईकर और दिल्ली सुपरहीरो के बीच हुए मैच में शिरकत करने सूरत पहुंचे थे। जहां एक्टर को 'बैटल ऑफ गलवां' टीजर के सीन को रिक्रिएट करने कहा गया। इसी बीच ट्रोलर्स की तरफ निशाना साधा। सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ' यह सीन कुछ लोगों (ट्रोलर्स ) को रोमांटिक नजर आता है,लेकिन में कर्नल हूं भैया, तो ये कर्नल का लुक है जो की अपने सैनिकों को हौसला देता है।' दहाड़ते हुए एक्टर ने कहा, 'वैसा ही लुक में इनको ( ट्रोलर्स) को भी दे सकता हूं। '
विज्ञापन
विज्ञापन
'बैटल ऑफ गलवां' के कौन से सीन को बताया था रोमांटिक?
सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवां' का टीजर दिसंबर 2025 को उनके जन्मदिन के दिन रिलीज किया गया था। इस एक मिनिट का टीजर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया।टीजर में दिखाए गए एक सीन में सलमान लाठी लिए खड़े हैं और अपने सैनिकों को मोटिवेट कर रहे हैं। इसके बाद अपने दुश्मनों पर नजर डालते हैं। इस सीन में ही ट्रोलर्स को सलमान खान का लुक रोमांटिक दिखता है।
सलमान खान
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
कब रिलीज होगी 'बैटल ऑफ गलवां'
सलमान खान इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीत हुई 'गलवां 'की लड़ाई पर आधारित है।फिल्म में चित्रांगदा सिंह को सलमान के अपोजिट कास्ट किया गया है। यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सलमान खान इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीत हुई 'गलवां 'की लड़ाई पर आधारित है।फिल्म में चित्रांगदा सिंह को सलमान के अपोजिट कास्ट किया गया है। यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
