{"_id":"697d9cf51f46e10cca0ddf58","slug":"bhumi-pednekar-exclusive-interview-web-series-daldal-actress-talks-about-social-media-addiction-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भूमि पेडनेकर ने इंटरनेट स्क्रोलिंग को कहा 'दलदल', फेक कंटेंट पर भी एक्ट्रेस ने रखी अपनी राय","category":{"title":"Celebs Interviews","title_hn":"साक्षात्कार","slug":"celebs-interviews"}}
भूमि पेडनेकर ने इंटरनेट स्क्रोलिंग को कहा 'दलदल', फेक कंटेंट पर भी एक्ट्रेस ने रखी अपनी राय
एंटरटेनमेंट डेस्क,अमर उजाला
Published by: गोधूलि श्रीवास्तव
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार
Bhumi Pednekar Exclusive Interview: भूमि पेडनेकर की सीरीज 'दलदल' हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। सीरीज पर अमर उजाला से चर्चा करते हुए भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया और उसके दुष्परिणामों पर भी बात की। पढ़िए भूमि ने क्या कहा...
भूमि पेडनेकर
- फोटो : इंस्टाग्राम -@bhumisatishpednekkar
विज्ञापन
विस्तार
भूमि पेडनेकर की क्राइम बेस्ड सीरीज 'दलदल' में उनके किरदार की दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं। बचपन के ट्रामा और मानसिक हालत को जोड़ कर बनी हुई ये सीरीज कई परतें खोलती हैं।अमर उजाला को दिए अपने इस इंटरव्यू में अभिनेत्री ने एंटरप्रेन्योर के तौर पर कई बातें साझा की हैं।
Trending Videos
भूमि ने इंटरनेट स्क्रोलिंग को बताया 'दलदल'
भूमि की वेब सीरीज 'दलदल' में आज के दौर में समाज में हो रहे अपराध के पीछे के कारण को भी दिखाया गया है। भूमि से जब उनके सबसे बड़े दलदल के बारे पूछा गया तो भूमि ने कहा, 'मेरा सबसे बड़ा दलदल इंटरनेट स्क्रोलिंग था। मुझे सोशल मीडिया यूज करते वक्त पता ही नहीं चलता था कि कब कितना समय निकल गया? यह एक ऐसी आदत थी जिससे बाहर निकलना जरूरी था और मैंने इसे धीरे-धीरे बदला भी। आज सोशल मीडिया एक बेहद डरावनी जगह बन गया है। सोशल मीडिया पर अगर किसी के बारे में एक बार कुछ गलत कह दिया जाए तो बाकी लोग भी वही दोहराने लगते हैं और वह चीज एक ट्रेंड बन जाती है। लोगों के लिए जागरुक रहना और खुद को इस दलदल से बाहर निकालना जरूरी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
भूमि पेडनेकर
- फोटो : इंस्टाग्राम -@bhumisatishpednekkar
बतौर एंटरप्रेन्योर इस फील्ड में जाएंगी भूमि
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अमर उजाला से हुई बातचीत के दौरान सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर भी चर्चा की। बतौर एंटरप्रेन्योर,जब भूमि से ये पूछा गया कि क्या एक सच और झूठ बता देने वाला प्लेटफॉर्म बनाना चाहिए तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'यह वाकई एक बहुत अच्छा आइडिया है। मेरे मन में अक्सर आता है कि काश ऐसा कोई स्टार्टअप या प्लेटफॉर्म हो जो सिर्फ फैक्ट चेक पर काम करे। जहां लोग अपनी तरफ से भी वीडियो या जानकारी भेज सकें और यह प्लेटफॉर्म एआई या एक्सपर्ट्स की मदद से तुरंत बता सके कि यह सच है या झूठ।कई मीडिया हाउस फैक्ट चेक करते हैं जोकि बहुत अच्छा काम है। मैं खुद भी एक एंटरप्रेन्योर हूं और शायद आगे चलकर इस फील्ड में कुछ करना चाहूंगी।'
‘दलदल’ओटीटी पर रिलीज
‘दलदल’ दर्शक 30 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। भूमि पेडनेकर इस सीरीज में मुख्य किरदार में हैं, साथ ही समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी सीरीज में अहम भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज में बाकी सपोर्टिंग कैरेक्टर्स जैसे की जया भट्टाचार्य,चिनमय मंडलेकर,गीता अग्रवाल, संदीप कुलकर्णी, सौरभ गोयल भी मौजूद हैं।
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अमर उजाला से हुई बातचीत के दौरान सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर भी चर्चा की। बतौर एंटरप्रेन्योर,जब भूमि से ये पूछा गया कि क्या एक सच और झूठ बता देने वाला प्लेटफॉर्म बनाना चाहिए तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'यह वाकई एक बहुत अच्छा आइडिया है। मेरे मन में अक्सर आता है कि काश ऐसा कोई स्टार्टअप या प्लेटफॉर्म हो जो सिर्फ फैक्ट चेक पर काम करे। जहां लोग अपनी तरफ से भी वीडियो या जानकारी भेज सकें और यह प्लेटफॉर्म एआई या एक्सपर्ट्स की मदद से तुरंत बता सके कि यह सच है या झूठ।कई मीडिया हाउस फैक्ट चेक करते हैं जोकि बहुत अच्छा काम है। मैं खुद भी एक एंटरप्रेन्योर हूं और शायद आगे चलकर इस फील्ड में कुछ करना चाहूंगी।'
‘दलदल’ओटीटी पर रिलीज
‘दलदल’ दर्शक 30 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। भूमि पेडनेकर इस सीरीज में मुख्य किरदार में हैं, साथ ही समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी सीरीज में अहम भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज में बाकी सपोर्टिंग कैरेक्टर्स जैसे की जया भट्टाचार्य,चिनमय मंडलेकर,गीता अग्रवाल, संदीप कुलकर्णी, सौरभ गोयल भी मौजूद हैं।
