सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   premanand ji maharaj met chhota bheem doraemon voice over artist Sonal Kaushal

जब महाराज जी से मिलने पहुंचे छोटा भीम और डोरेमॉन, देखें वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल का वायरल वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Sun, 11 Jan 2026 08:16 AM IST
विज्ञापन
सार

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने एक ऐसी महिला भक्त पहुंची, जो प्रोफेशनल वॉयस आर्टिस्ट हैं। जानिए कौन हैं छोटा भीम और डोरेमॉन को अपनी आवाज देने वाली सोनल कौशल?

premanand ji maharaj met chhota bheem doraemon voice over artist Sonal Kaushal
प्रेमानंद महाराज और सोनल कौशल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल महाराज श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी से आशीर्वाद लेने वृंदावन के श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम में पहुंची। इस दौरान का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें सोनल अपने हुनर से महाराज को हंसाती हैं और उनसे अपने जीवन के बारे में कुछ सवाल करती हैं।

Trending Videos

क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो?
सोनल ने अपनी कला को भक्ति से जोड़ते हुए महाराज जी के सामने बहुत प्यारा प्रदर्शन किया। सबसे पहले उन्होंने कृष्ण की आवाज निकाली। फिर छोटा भीम की आवाज में बोलीं, 'हेलो दोस्तों, मैं हूं छोटा भीम, और आज मैं वृंदावन आया हूं महाराज जी से मिलने!' तुरंत बाद उन्होंने डोरेमोन की मशहूर आवाज में कहा, 'महाराज जी, मैं हूं डोरेमोन और मैं आपके सामने कहना चाहता हूं—राधा-राधा।' यह सुनकर वहां मौजूद सभी भक्त बहुत खुश हो गए और हंसते-हंसते भक्ति में डूब गए। इस प्यारे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। जब सोनल ने महाराज जी से पूछा कि वह राधा रानी से कैसे मिल सकती हैं, तो महाराज ने जवाब में हंसते हुए कहा, 'राधा राधा' बोलकर।'

View this post on Instagram

A post shared by Bhajan Marg Official (@bhajanmarg_official)


विज्ञापन
विज्ञापन

कौन हैं सोनल कौशल? 
सोनल कौशल एक वॉयस आर्टिस्ट हैं। वह बच्चों के फेमस कार्टून्स में अपनी आवाज देती हैं। वॉइस आर्टिस्ट अपनी आवाज से कार्टून शो को मजेदार बनाते हैं और कार्टून कैरेक्टर्स को सबका चहेता बना देते हैं। सोनलभी इन्हीं वॉइस आर्टिस्ट में से एक हैं। 34 साल की सोनल ने 13 साल की उम्र में ही डोरेमॉन के लिए डबिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कई कार्टून्स को अपनी आवाज दी है।

इन कार्टून्स में सोनल कौशल ने दी आवाज
डोरेमॉन के अलावा, सोनल ने 'छोटा भीम' से भीम, 'शिनचैन', 'द पॉवरपफ गर्ल्स' से बबल्स, 'द ग्रिम एडवेंचर्स ऑफ बिली एंड मैंडी' से मैंडी, 'बैटमैन: द एनिमेटेड' सीरीज से हार्ली क्विन, 'पोकेमॉन' से पिकाचू, 'इनक्रेडिबल्स 2' से वायलेट और 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम' से सीता को आवाज दी है। सोनल ने 'थोर: लव एंड थंडर', 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस', स्कारलेट जॉनसन की फिल्म 'हर' और एमी जैक्सन की फिल्म 'फ्रीकी अली' में भी अपनी आवाज दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed