Rahul Bhatt: राहुल भट्ट ने सौतेली बहन आलिया को बताया 'पानी कम चाय', सगी बहन पूजा भट्ट से की टैलेंट की तुलना
Rahul Bhatt Compared Half Sister Alia And Real Sister Pooja Bhatt: फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने हाल ही में अपनी सौतेली बहन आलिया भट्ट की तुलना सगी बहन पूजा भट्ट से की। उन्होंने प्रतिभा के मामले में आलिया को पूजा से कमतर बताया है।
विस्तार
अदाकारी और खूबसूरती के मामले में अगर कोई आलिया भट्ट को 'पानी कम चाय' कहे तो क्या आप यकीन करेंगे? आलिया ने इंडस्ट्री में खुद को जिस तरह स्थापित किया है, शायद ही कोई उनके लिए ऐसा कहे। लेकिन, आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने यह टिप्पणी की है। उन्होंने अपनी सगी बहन पूजा भट्ट के साथ आलिया की तुलना करते हुए सौतेली बहन को कमतर आंका है। जानते हैं राहुल ने क्या कहा?
बोले- 'मेरी बहन से आलिया की तुलना नहीं हो सकती'
आलिया भट्ट की अदाकारी के दर्शक कायल हैं। डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लगातार उन्होंने खुद को साबित किया है। वहीं, महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट भी इंडस्ट्री पर राज कर चुकी हैं। दोनों बेटियां पिता की अभिनय विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। हाल ही में महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने पूजा भट्ट और आलिया भट्ट की तुलना की। इस दौरान उन्होंने आलिया को पूजा के सामने 'पानी कम चाय' कह डाला। राहुल भट्ट ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा कि पूजा की प्रतिभा की तुलना उनकी सौतेली बहन आलिया से नहीं की जा सकती।
'पूजा सही मायनों में पिता की विरासत को आगे लेकर गई हैं'
राहुल भट्ट एक्टर और फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने आलिया और पूजा भट्ट की तुलना करते हुए हाल ही में कहा, 'मेरे हिसाब से वह (आलिया) मेरी सगी बहन पूजा की आधी भी नहीं है। न प्रतिभा के मामले में और न ही लुक्स के मामले में। मेरी बहन के सामने वह 'पानी कम चाय' है। यह मेरी निजी राय है। अगर आप पूछें कि हमारे सभी भाई-बहनों में सबसे प्रतिभाशाली और सबसे नैतिक कौन है? तो वह पूजा है। वह सच्चे मायनों में मेरे पिता की विरासत को आगे ले गई हैं। मैंने उनका स्टारडम देखा है। वह उस समय देश की सबसे बड़ी 'सेक्स सिंबल' थीं'।
यह खबर भी पढ़ें:
War 2: जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल ने ठुकराई 'वॉर 2', वजह बताते हुए की बॉलीवुड की आलोचना
आलिया और शाहीन के साथ कैसे हैं रिश्ते?
एक्टर से फिटनेस ट्रेनर बने राहुल भट्ट ने आगे कहा कि आलिया के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं। उन्होंने बताया, 'अब वे एक मां हैं। वह बहुत सफल है। वह एक अच्छी मां हैं और शाहीन भट्ट की भी बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रही है। मैं शाहीन का और भी ज्यादा सम्मान करता हूं'। बता दें कि राहुल, महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट के बेटे हैं। महेश भट्ट ने दूसरी शादी सोनी राजदान से की, जिनके साथ उनकी दो बेटियां- शाहीन और आलिया भट्ट हैं।
यह खबर भी पढ़ें:
Pahalgam Attack: आतंकी हमलों के बाद विवादों में आईं ये फिल्में, पाकिस्तानी कलाकारों समेत गायकों पर भी लगा बैन