Rajnikanth-Hrithik: 39 साल पहले रजनीकांत के लाडले बने थे ऋतिक रोशन, अब बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों के बीच सिनेमाघर में जल्द ही जबरदस्त टक्कर होने वाली है। लेकिन यह दोनों स्टार्स कई साल पहले एक साथ बडे़ पर्दे पर नजर आ चुके हैं। उस एक्सपीरियंस को ऋतिक रोशन आज तक नहीं भूले हैं।
विस्तार
14 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस दिन रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ के बीच क्लैश होगा। लेकिन 39 साल पहले रजनीकांत और ऋतिक ने साथ में एक फिल्म में अभिनय किया था। ऋतिक तो रजनीकांत के साथ काम करने का एक्सपीरियंस आज तक नहीं भूले हैं। जानिए उस फिल्म के बारे में? और रजनीकांत, ऋतिक रोशन की बाॅन्डिंग के बारे में।
फिल्म ‘भगवान दादा’ में किया साथ अभिनय
साल 1986 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘भगवान दादा’ में ऋतिक रोशन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। फिल्म में रजनीकांत भगवान दादा के रोल में नजर आए। इस फिल्म में ऋतिक ने एक अनाथ बच्चे गोविंद का रोल निभाया था, जिसे रजनीकांत का किरदार भगवान दादा पालता है। भगवान दादा फिल्म में एक गुंडा है लेकिन गोविंद के कारण उसका जीवन बदल जाता है।
39 साल बाद ऋतिक रोशन और रजनीकांत की फिल्मों के बीच क्लैश हो रहा है, तो फिल्म ‘भगवान दादा’ से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में रजनीकांत और चाइल्ड आर्टिस्ट ऋतिक कमाल का अभिनय कर रहे हैं। इन वीडियो को दर्शक भी पसंद कर रहे हैं।
Hrithik acted as child artist in Super star thaliva’s movie #Bhagwandada (1986)#CoolieThePowerHouse 🆚 #War2OnAug14 #NTRvsHrithik pic.twitter.com/q4NC3aPJle
— . (@BaadshahRuler) August 12, 2025
ये खबर भी पढ़ें: Coolie Vs War 2: एडवांस बुकिंग में ‘कूली’ ने दिखाया दम, ‘वाॅर 2’ से सात गुना ज्यादा टिकट बिके; एक्सपर्ट हैरान
जब ऋतिक ने शेयर किया रजनीकांत के साथ वर्किंग एक्सपीरियंसकुछ महीनों पहले एक डॉक्यू ड्रामा ‘रोशन्स’ ओटीटी पर दर्शकों ने देखा। इसमें ऋतिक रोशन के परिवार की विरासत, अभिनय में उनके परिवार के योगदान को दिखाया। इस डॉक्यू ड्रामा में ऋतिक ने फिल्म ‘भगवान दादा’ और रजनीकांत के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को साझा किया था। वह कहते हैं, ‘रजनीकांत सर मेरी बहुत ही परवाह करते थे। जब भी मैं कोई शॉट खराब करता, तो डायरेक्टर शॉट काट देते थे। तब रजनी सर सारा दोष अपने ऊपर ले लेते थे। वह कहते थे 'सॉरी, सॉरी, सॉरी, मेरी गलती थी। जबकि गलती तो मेरी होती थी। हर बार मैंने गलती की लेकिन रजनी सर ने सारा दोष अपने ऊपर ले लिया।’