राखी सावंत ने धूमधाम से मनाया अपना 47वां जन्मदिन, परदेसिया गाने पर जमकर झूमीं; क्या मिला लाखों का गिफ्ट?
Rakhi Sawant Birthday Celebration: राखी सावंत ने अपना 47वां जन्मदिन करीबी दोस्तों के साथ मुंबई में सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। उन्हें एक करीबी शख्स ने लाखों की कीमत वाला तोहफा भी दिया। लेकिन यूजर्स ने इसे नकली बता दिया।
विस्तार
राखी सावंत का जन्मदिन 25 नवंबर को था लेकिन उन्होंने बर्थ डे सेलिब्रेशन अगले दिन किया। अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन की कई वीडियो राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं। वह बर्थ डे सेलिब्रेशन को काफी एंज्वाॅय कर रही हैं। साथ ही लाखों की कीमत वाला बैग राखी सावंत को मिला। लेकिन यूजर्स इस बात पर यकीन नहीं कर रहे हैं।
राखी ने बर्थ डे केक काटा, जमकर किया डांस
राखी सावंत ने अपने दोस्तों के साथ केक काटा। दोस्तों ने उन्हें बर्थ डे विश किया। आगे उन्होंने बिग बॉस 18 फेम हेमा शर्मा के साथ ‘परदेसिया’ गाने पर डांस किया। इसी गाने से कई साल पहले राखी सावंत बतौर आइटम डांसर पॉपुलर हुई थीं।
करीबी ने दिया लाखों का बैग, यूजर्स बोले-नकली है
राखी सांवत ने अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स उन्हें लग्जरी बैग गिफ्ट कर रहा है। इसकी कीमत लाखों में है। लेकिन कई यूजर्स ने कमेंट किया, ‘नकली है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दुबई में इस बैग की फर्स्ट कॉपी मिल जाती है।’