बॉलीवुड में अपनी कैसानोवा छवि के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के लिए सुर्खियों में हैं। श्रद्धा कपूर के साथ अभिनेता जल्द ही स्क्रीन्स पर रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं। फिल्म की रिलीज से पहले रणबीर इसका जोरो शोरो से प्रमोशन करने में लगे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में रणबीर चंडीगढ़ पहुंचे थे। जहां अभिनेता ने प्रेस से खुलकर बातचीत की, लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ कि रणबीर ने पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने वाले अपने बयान से यू टर्न ले लिया। चलिए जानते हैं माजरा क्या है...
Ranbir Kapoor: PAK फिल्मों में काम करने के बयान पर रणबीर ने लिया यूटर्न! देशभक्त बन अभिनेता ने कही यह बात
झमेले में नहीं पड़ना चाहते रणबीर
पाकिस्तान और पाकिस्तानी सिनेमा इन दिनों जावेद अख्तर द्वारा दिए गए बयान के कारण चर्चाओं में बना हुआ है। लेकिन हाल ही में हमारे पड़ोसी मुल्क का जिक्र रणबीर कपूर द्वारा भी किया गया। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने पाकिस्तान के बारे में बात की हो। हाल ही में, रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को प्रमोट करने चंडीगढ़ पहुंचे थे, यहां पर उनसे पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताने वाले उनके बयान के बारे में पूछा गया। इस पर अभिनेता ने ऐसा जवाब दिया, जिससे साफ हो गया कि फिल्म रिलीज से पहले रणबीर किसी भी तरह का झमेला खड़ा नहीं करना चाहते हैं।
RRR: ऑस्कर से पहले RRR के हाथ लगी एक और कामयाबी, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में झटके तीन अवॉर्ड
पाकिस्तान की फिल्मों को रणबीर का नो
रणबीर ने इस सवाल को बड़े ही शातिर तरीके से घुमाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि इसे थोड़ा गलत समझा गया था। मैं एक फिल्म फेस्टिवल में गया था और बहुत सारे पाकिस्तानी फिल्म मेकर्स मुझसे यह सवाल पूछ रहे थे कि अगर आपको एक अच्छा सब्जेक्ट मिलता है तो आप इसे करेंगे? इसलिए, मैं नहीं चाहता था कि यह किसी भी तरह से विवादास्पद हो तो मैंने हां बोल दिया था। लेकिन, मेरे लिए फिल्में.. फिल्में हैं, कला.. कला है। मैंने ऐ दिल है मुश्किल में फवाद खान के साथ काम किया है।'
Shahid Kapoor Birthday: कभी बैकग्राउंड डांसर थे 'जब वी मेट' के आदित्य कश्यप, ऐसे बने फिल्मों के चॉकलेटी हीरो
देश पहली प्राथमिकता
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रणबीर कपूर ने अपने बयान में राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम की तारीफ भी की। वह बोले, 'मैं पाकिस्तान के बहुत सारे कलाकारों को जानता हूं। राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम ऐसे महान सिंगर्स हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में योगदान दिया था। इसलिए, सिनेमा...सिनेमा है। मुझे नहीं लगता कि सिनेमा सीमाएं देखता है। बेशक आपको कला का सम्मान करना होगा। लेकिन बता दूं कि कला आपके देश से बड़ी नहीं है इसलिए जो भी आपके देश के विरुद्ध में खड़ा है उसे आपको भूलना होगा। क्योंकि आपकी पहली पसंद और पहली प्राथमिकता हमेशा आपका देश रहेगा।'
Oscar 2023: इस बार ऑस्कर में नहीं होगा कोई थप्पड़ कांड, पिछले साल हुई घटना के बाद उठाया यह बड़ा कदम
कब रिलीज होगी फिल्म
'तू झूठी मैं मक्कार' के बारे में बात करें तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होने वाली है, जो 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म से पहली बार रणबीर और श्रद्धा एक साथ पर्दे पर आ रहे हैं। आखिरी बार रणबीर को पिछले साल फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था, जिसमें उनकी पत्नी आलिया उनके साथ काम करती नजर आई थीं।
Riva Arora: मीका-करण संग रोमांस पर रीवा अरोड़ा का खुलासा, ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देकर उम्र पर तोड़ी चुप्पी