सब्सक्राइब करें

Bollywood: जब किस्मत ने खेला उल्टा खेल, किसी ने बेच दिए अपने बंगले तो किसी की लाश को नहीं मिले कंधे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Sat, 25 Feb 2023 09:02 AM IST
विज्ञापन
Bollywood Actors who went from rich to poor bhagwan dada bharat bhushan ak hangal
जब किस्मत से छूटा कनेक्शन - फोटो : अमर उजाला

फिल्मी दुनिया जितनी दूर से सुंदर और सहज नजर आती है, असल जिंदगी में वह इससे कई गुना अलग है। फिल्मी दुनिया की चकाचौंध किसे नहीं पसंद, लेकिन यह जितनी चकाचौंध से भरी दिखती है, उतना ही इसमें दुख-दर्द है। फिल्म जगत में कब किसकी किस्मत पलट जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। यहां लोग रातों-रात सुपरस्टार बन जाते हैं और जब दिन फिरते हैं तो नाकामी भी एक रात में लग जाती है। कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हुए हैं, जिन्हें बेइंतहा शोहरत मिली और जब वक्त का पहिया घूमा तो उनकी हालत बदतर हो गई। आज आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताते हैं जो अमीर से गरीब हो गए। 

Trending Videos
Bollywood Actors who went from rich to poor bhagwan dada bharat bhushan ak hangal
विमी - फोटो : विमी

विमी
बीआर चोपड़ा की फिल्म हमराज से अपना करियर शुरू करने वाली विमी को आजाद ख्यालों वाली अभिनेत्री कहा जाता था। हमराज के बाद उनकी अगली ही फिल्म पतंगा फ्लॉप रही। यहीं से विमी की जिंदगी का बुरा दौर शुरू हो गया। शादीशुदा विमी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया। जो बिजनेस किया, वह ठप हो गया। इसके बाद विमी शराब की लत में ऐसी चूर हुईं कि सब कुछ बेचकर ही दम लिया। 22 अगस्त 1977 को नानावती अस्पताल के जनरल वॉर्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। शरीर को चार कंधे नहीं मिले तो अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को ठेले पर ले जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें:सुतापा के लिए धर्म बदलने को तैयार थे इरफान? बेहद फिल्मी है दोनों की लव स्टोरी

विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood Actors who went from rich to poor bhagwan dada bharat bhushan ak hangal
भगवान दादा - फोटो : सोशल मीडिया

भगवान दादा
एक्टर, डायरेक्टर और राइटर भगवान दादा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना काफी योगदान दिया। 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले भगवान दादा को आज भी उनके बेहतरीन काम के लिए याद किया जाता है। उनके द्वारा निर्देशित फिल्म अलबेला भारत में ही नहीं बल्कि पूर्वी अफ्रीका में भी बहुत लोकप्रिय थी। लेकिन फिल्म 'हंसते रहना' बनाते समय भगवान दादा ने अपना सब कुछ इस लगा दिया। जुहू में समंदर के ठीक सामने उनका 25 कमरों वाला बंगला था और उनके पास सात गाड़ियां भी थीं। ये सब कुछ बिक गया। अपने आखिरी वक्त में वह इतने कंगाल हो गए कि उन्हें चॉल में रहना पड़ा।

यह भी पढ़ें: देह व्यापार में फंसकर बदनाम हो चुकीं ये अभिनेत्रियां, नाम जानकर उड़ गए थे लोगों के होश

Bollywood Actors who went from rich to poor bhagwan dada bharat bhushan ak hangal
ए के हंगल - फोटो : Instagram

एके हंगल
शोले में एके हंगल का फेमस डायलॉग 'इतना सन्नाटा क्यों है भाई' लोगों को आज भी याद है। हंगल साहब ने कभी बुलंदियों को छुआ था, लेकिन अंतिम दिनों में इलाज को पैसे भी न थे। अपने निधन से पहले तक वह फिल्मों में काम करते रहे, लेकिन अपने इलाज के पैसे नहीं बचा सके। अमिताभ को जब पता चला तो 20 लाख रुपये भेजे थे। हालांकि, हंगल साहब बच नहीं पाए। तंगहाली में उन्होंने सांसें तोड़ दीं।

यह भी पढ़ें: पहली ही फिल्म से बॉलीवुड की स्टार बन गई थी यह एक्ट्रेस, मिली थी हीरो से तीन गुनी ज्यादा फीस

विज्ञापन
Bollywood Actors who went from rich to poor bhagwan dada bharat bhushan ak hangal
भारत भूषण - फोटो : Social media

भारत भूषण
साल 1952 में रिलीज हुई फिल्म बैजू बावरा से भारत भूषण ने खूब शोहरत बटोरी। वह एक रईस परिवार में पैदा हुए थे। मुंबई में उनके कई बंगले होते थे, लेकिन वक्त की मार ने भारत भूषण का सब कुछ छीन लिया। उन्हें अपनी महंगी कारें बेचनी पड़ गईं। फिल्में फ्लॉप होती गईं और भूषण अपना सब कुछ नीलाम करते गए। साल 1992 में वित्तीय संकट से जूझते हुए उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: 'वेलकम 3' के लिए मुन्ना भाई और सर्किट ने थामा अक्षय का हाथ! कॉमेडी का तड़का लगाएंगे तीनों धुरंधर

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed