जोया अख्तर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने 'असली हिप-हॉप' से देशभर को इंट्रोड्यूस करवाने की कोशिश की है। फिल्म में रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका में हैं। गली ब्वॉय रैपर डिवाइन और नेजी की जिंदगी से प्रेरित है। जोया ने फिल्म को रियल रखने के लिए मुंबई के चॉल और झुग्गी झोपड़ी वाले इलाके में इसकी शूटिंग की है। 14 फरवरी को रिलीज हुई गली ब्वॉय को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। अगर आपको भी रैप म्यूजिक से लगाव है तो केवल गली ब्वॉय ही नहीं इन 5 फिल्मों और वेेब सीरीज को जरूर देखें।
'असली हिप हॉप' से रूबरू करवाएंगी ये 5 फिल्में और सीरीज, रणवीर की 'गली ब्वॉय' को भूल जाएंगे
द डेफिएंट वंस (The Defiant Ones)
नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज द डेफिएंट वंस दुनिया के सबसे बड़े वकील जिम्मी लवीन और डॉ ड्रे पर आधारित है।
समथिंग फ्रॉम नथिंग: द आर्ट ऑफ रैप (Something From Nothing: The Art of Rap)
रैप म्यूजिक को इस वेब सीरीज में बखूबी दिखाया गया है। इसके लिए कई रैपर्स ने बारीकी से जानकारी दी है।
बैगी एंड ट्यूपैक (Biggie & Tupac)
बैगी और ट्यूपैक इंडस्ट्री के कड़े प्रतिद्वंदी हैं। उनके झूठ की वजह से दोस्ती में दरार आ जाती है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह भ्रष्टाचार और आकस्मिक मौत दो टैलेंटेड रैपर्स की जिंदगी पर असर डालती है।
नास: टाइम इज इल्मैटिक (Nas: Time is Illmatic)
ईस्ट कोस्ट के रैपर नास के एल्बम इल्मैटिक की गिनती बेहतरीन रैप में से होती है।