सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Saira Banu extended wishes ON 77th Republic Day actress also shared an memories related late Dilip Kumar

भारत के बारे में क्या सोचते थे दिलीप कुमार? गणतंत्र दिवस पर सायरा बानो ने याद किया दिलचस्प किस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 26 Jan 2026 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार

77th Republic Day: आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सायरा बानो ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने फैंस को शुभकामनाएं देने के साथ ही दिलीप कुमार से जुड़ा किस्सा याद किया है।

Saira Banu extended wishes ON 77th Republic Day actress also shared an memories related late Dilip Kumar
सायरा बानो-दिलीप कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोई भी खास मौका हो सायरा बानो को दिलीप कुमार हमेशा याद आते हैं। वे साहब से जुड़े किस्से सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर शुभकामनाएं दी हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार भारत को लेकर क्या सोचते थे?

Trending Videos


'मैं जितनी दूर गई, मेरा देश उतना ही मेरे करीब आया'
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने दिलीप कुमार की फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ लिखा है, 'गणतंत्र दिवस मेरे लिए कभी कैलेंडर पर अंकित सिर्फ एक तारीख नहीं रहा। यह हमेशा से एक एहसास रहा है। मैं बचपन में इंग्लैंड चली गई और अपने बड़े होने के साल लंदन में बिताए। लेकिन अजीब बात है। दूरी ने भारत के साथ मेरे कनेक्शन को कम नहीं किया, बल्कि उसे और गहरा कर दिया। मैं जितनी दूर गई, मेरा देश उतना ही मेरे करीब आया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गणतंत्र दिवस परेड में दिखी भारतीय सिनेमा की झलक; भांसाली ने पेश की झांकी, बोले- 'मेरे लिए सम्मान की बात है'

'देशों को उनके बॉर्डर या इमारतों के लिए याद नहीं किया जाता'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, 'दूर रहने से मुझे एक गहरी बात का एहसास हुआ कि देशों को उनके बॉर्डर या इमारतों के लिए याद नहीं किया जाता। उन्हें उनकी इंसानियत के लिए याद किया जाता है। शांति और इंसानियत अलग-अलग विचार लग सकते हैं, फिर भी एक के बिना दूसरा नहीं रह सकता। सच्ची शांति वहीं पैदा होती है, जहां इंसानियत सांस लेती है। इस देश के हर कोने में, भीड़ भरी सड़कों से लेकर खामोश गांवों तक, एक अनकहा सच रहता है। हम अलग दिख सकते हैं। अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं, अलग-अलग रीति-रिवाज मान सकते हैं..., फिर भी हमारे दिल मदद करने, देखभाल करने और एक-दूसरे के साथ खड़े होने की एक ही चाहत से धड़कते हैं'।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)





कैसे भारत में यकीन रखते थे दिलीप साहब?
सायरा बानो आगे लिखती हैं, 'कभी-कभी यह किसी अजनबी की तरफ से तसल्ली देने वाली एक झलक होती है। कभी-कभी मुश्किल समय में मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाला हाथ। कभी-कभी बिना किसी आम भाषा के हंसी बांटना। ये छोटे-छोटे पल हमें बड़े-बड़े भाषणों से कहीं ज्यादा पहचान दिलाते हैं। दिलीप साहब इसी भावना में बहुत विश्वास करते थे। वह अक्सर कहते थे कि भारत की आत्मा उसकी यादगारों या इतिहास की किताबों में नहीं है, वह उसके लोगों में है। उनकी दया में। उनकी हमदर्दी में है। उनके इस विश्वास में कि हम दूसरों को ऊपर उठाकर ही आगे बढ़ते हैं। उनके लिए, इंसानियत कोई आदर्श नहीं थी। यह एक जिम्मेदारी थी।
उनका मानना था कि जब दया हमें रास्ता दिखाती है, तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है। जाति, संस्कृति, भाषा या विश्वास की हमारी सभी अलग-अलग बातों के बावजूद जो चीज हमें असल में जोड़ती है, वह है हर इंसान की इज्जत। वह इसी भारत में विश्वास करते थे। और, यही वह भारत है जिसकी हमें रक्षा करनी चाहिए। 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं'।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed