Samantha Ruth Prabhu: नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा को आई उनकी याद, साझा की यह फोटो
तलाक के इतने महीने बाद सामंथा ने नागा के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है।
विस्तार
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का पिछले साल अक्तूबर में नागा चैतन्य के साथ तलाक हो गया था। पति से अलग होने के बाद सामंथा ने इंस्टाग्राम से नागा के साथ अपनी सारी फोटोज भी डिलीट कर दी थी। अब तलाक के इतने महीने बाद सामंथा ने नागा के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है।
इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है। एक्ट्रेस ने माजिली फिल्म के तीन साल पूरे होने पर एक फोटो शेयर की है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2019 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म सामंथा और नागा की एक साथ चौथी फिल्म थी और शादी के बाद पहली।
बीते कुछ समय सामंथा के लिए मुश्किलों से भरे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बताया था कि नागा चैतन्य से तलाक के बाद उन्हें लगा था कि वे मर जाएंगी। सामंथा ने कहा था, ‘मुझे हैरानी है कि मैं कितनी मजबूत थी। मुझे लगा था मैं बहुत कमजोर व्यक्ति हूं। मैंने सोचा था कि अलग होने से मैं टूट जाऊंगी और मर जाऊंगी। मुझे नहीं लगता था कि मैं इतना मजबूत होने में सक्षम थी। आज मुझे बहुत गर्व है कि मैं कितनी मजबूत हूं क्योंकि मैं वास्तव में नहीं जानती कि ये मैं ही हूं।’
2017 में रचाई थी शादी
सामंथा और चैतन्य ने साल 2017 में धूमधाम से शादी की थी। हाल ही में दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट शेयर कर 4 साल पुराने रिश्ते को तोड़ने की खबर साझा की है। दोनों के इस फैसले से फैंस काफी हैरान हुए थे।