Mahesh Bhatt: इस फिल्म की असफलता से टूट गई थीं आलिया, महेश भट्ट का खुलासा, कहा- 'उसने पहली बार फेलियर देखा'
Alia Bhatt First Box Office Failure: आलिया भट्ट ने अपने करियर में कई चर्चित और शानदार फिल्मों में काम किया है। उनके करियर की शुरुआत ही हिट फिल्म से हुई। मगर, जब उन्होंने पहली असफल फिल्म का सामना किया तो बुरी तरह टूट गईं। कौन सी थी वह फिल्म? जानिए
विस्तार
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने साल 2012 में हिट फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया। इसके बाद वे हाइवे, 2 स्टेट्स, हम्पी शर्मा की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्मों कहा हिस्सा बनीं। साल 2015 में उनकी फिल्म आई 'शानदार'। मगर, बॉक्स ऑफिस पर यह कतई शानदार नहीं रही और आलिया के करियर की पहली फ्लॉप साबित हुई। हाल ही में आलिया के पिता और लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने खुलासा किया कि इस फिल्म की असफलता ने आलिया को झकझोर कर रख दिया था।
कई हिट के बाद हिस्से आई असफल फिल्म
महेश भट्ट ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में फिल्म 'शानदार' (2015) की असफलता का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस फिल्म की असफलता का उन पर लंबे समय तक असर रहा। इस फिल्म में आलिया के साथ शाहिद कपूर नजर आए थे। महेश भट्ट ने कहा, 'आलिया को जब अपनी पहली असफलता का स्वाद चखना पड़ा, जो कि फिल्म 'शानदार' थी तो वह इससे पूरी तरह हिल गई थी। यह फ्लॉप फिल्म क्योंकि कई हिट फिल्मों के बाद उसके हिस्से आई'।
Lokah Chapter 2: सामने आई ‘लोका चैप्टर 2’ की झलक, दुलकर सलमान के साथ नजर आएगा यह स्टार
बोले- 'आखिर सितारे भी आम इंसान होते हैं'
हमेश भट्ट ने आगे कहा, 'भले ही वह बाहर से एक सख्त लड़की हो, लेकिन असफलता तो असफलता ही होती है'। उन्होंने कहा कि असफलताएं हमें याद दिलाती हैं कि सितारे भी आम इंसान होते हैं, जिन्हें भी दूसरों की तरह असफलताओं का सामना करना पड़ता है'।
हर कलाकार को उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है
महेश भट्ट ने यह भी कहा कि सिनेमा के दिग्गज भी बॉक्स ऑफिस पर असफलताओं से अछूते नहीं रहे। उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ आपको याद दिलाता है कि आप भी एक साधारण इंसान हैं। मौत आपके घर में भी होगी। असफलता के साथ आपका भी ऐसा ही रिश्ता होगा। इस इंडस्ट्री में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जिसने ऐसा कुछ न देखा हो। राज कपूर साहब जैसे महान कलाकारों सहित'। महेश भट्ट ने इस बात पर जोर दिया कि चाहे शोहरत हो या रुतबा, हर कलाकार को अपने हिस्से के उतार-चढ़ाव से गुजरना ही पड़ता है।