Shabana Azmi: 'मैंने परवीन बाबी को मानसिक रूप से बीमार होते हुए देखा...', शबाना ने साझा कीं कई पुरानी यादें
Shabana Azmi: शबाना आजमी ने हाल ही में अपने करियर के पुराने दिनों को याद करते हुए हिंदी सिनेमा के कई कलाकारों के बारे में बात की। उन्होंने परवीन बाबी से जुड़े किस्से भी साझा किए।
विस्तार
हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने 50 साल के करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं। छोटे बजट की फिल्मों से लेकर बड़े पर्दे की ब्लॉकबस्टर तक, उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता। उनकी पहली फिल्म अंकुर के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला और आज भी वह उतनी ही लोकप्रिय हैं। हाल ही में फिल्मफेयर के शो इन द रिंग विद फिल्मफेयर में शबाना ने खुलकर बात की। इसमें उन्होंने अपने करियर, रिश्तों, और जिंदगी के अनुभवों के बारे में बताया।
परवीन बाबी की परेशानी का दुखद किस्सा
शबाना ने अपनी दोस्त और अभिनेत्री परवीन बाबी के बारे में बात करते हुए एक दर्दनाक याद साझा की। उन्होंने कहा, 'हम फिल्म ज्वालामुखी की शूटिंग कर रहे थे। अचानक परवीन ने सेट पर लगे झाड़-फानूस को देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया कि ‘ये मेरे ऊपर गिरेगा'। शबाना ने बताया कि फिल्म अशांति के समय भी परवीन का व्यवहार ठीक नहीं था। वह सिर्फ दो अंगूर खाती थीं और कहती थीं कि उनका पेट भर गया। परवीन की मानसिक परेशानियों को देखना शबाना के लिए बहुत मुश्किल था।
स्मिता पाटिल के साथ रिश्ते की सच्चाई
शबाना और स्मिता पाटिल के बीच दुश्मनी की खबरें सालों तक फैलती रहीं। शबाना ने साफ किया, 'मीडिया ने हमारे बीच झगड़े की कहानियां बनाईं। स्मिता को लगता था कि मैंने उनके कुछ रोल छीने, लेकिन ऐसा नहीं था।' उन्होंने बताया कि श्याम बेनेगल की फिल्म मंथन पहले उन्हें मिली थी, लेकिन समय न होने की वजह से वह रोल स्मिता को मिला। उन्होंने कहा, 'श्याम मुझसे नाराज हो गए थे। स्मिता के साथ मेरा रिश्ता जटिल था, लेकिन उनके मम्मी-पापा मेरे लिए बहुत अच्छे थे।' स्मिता के अचानक चले जाने के बाद शबाना को बहुत अफसोस हुआ। उन्होंने कहा, 'मुझे उनके बारे में कभी कुछ गलत नहीं बोलना चाहिए था।'
दिलीप कुमार की तारीफ
शबाना ने अपने पसंदीदा अभिनेता दिलीप कुमार को याद किया। उन्होंने कहा, 'उनमें गजब की सादगी थी। वह अपनी बातों से सबको मोह लेते थे। रोमांस में उनका कोई जवाब नहीं था। वह खाने के बहुत शौकीन थे। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी।' साथ ही शबाना ने अपने पति जावेद अख्तर के साथ रिश्ते पर कहा, 'हम एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन उससे भी बढ़कर, हम अच्छे दोस्त हैं। जावेद कहते हैं कि मेरी दोस्ती हमारी शादी से भी बड़ी है।'
करियर की शुरुआत और मुश्किलें
शबाना ने अपने शुरुआती दिन याद करते हुए कहा, 'जब मैंने पापा (कैफी आजमी) को बताया कि मैं एक्टिंग करना चाहती हूं तो उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी करो, सबसे अच्छा करो। मम्मी (शौकत आजमी) ने मुझे मेहनत करना सिखाया। एक बार शबाना ने फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया था। उन्होंने बताया, 'मैं रोते हुए बोली कि मैं अब काम नहीं करूंगी, लेकिन सुलक्षणा पंडित ने मुझे हिम्मत दी। उन्होंने कहा कि मैं हीरोइन हूं, इंडस्ट्री मुझे नहीं छोड़ सकती।'
नए एक्टर्स के लिए सलाह
नए कलाकारों को सलाह देते हुए शबाना ने कहा, 'एक्टिंग सिर्फ डांस या अच्छे कपड़ों के लिए मत करो। यह तुम्हारा जुनून होना चाहिए। रिजेक्शन का सामना करने के लिए मजबूत दिल चाहिए।' उन्होंने बताया कि आज के कैमरे पहले से अलग हैं, इसलिए एक्टिंग के साथ तकनीक भी सीखनी पड़ती है।
Mahesh Babu: महेश बाबू को जारी हुआ समन, प्रियंका चोपड़ा के अलावा इन एक्टर्स के घर पर पड़ चुकी है ईडी की रेड
अफवाहों को किया खारिज
अन्य अभिनेत्रियों के साथ झगड़े की खबरों को गलत बताते हुए शबाना ने कहा, 'मैं रेखा और नीतू सिंह के साथ बहुत समय बिताती थी। हम दोस्त थे। यह गलत है कि मैं दूसरी अभिनेत्रियों से नफरत करती थी।' जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी जवानी को क्या सलाह देंगी तो शबाना ने कहा, 'मैंने जो किया, वही करूंगी। हर गलती और हर फैसला मेरे सफर का हिस्सा था।'
Mahesh Babu Controversy: महेश बाबू पर कसा ईडी का शिकंजा, इससे पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं अभिनेता